MG Cyber GTS: MG मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार एमजी साइबर जीटीएस को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह कार अपने शानदार डिज़ाइन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाली है। इसे फिलहाल यूरोप की मार्केट में पेश किया गया है बता दें ये कार रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 335 बीएचपी की पीक पावर जनरेट करता है और महज 5 सेकेंड के अंदर 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
इसे 1968 MGC GTS सेब्रिंग के रूप में पेश किया गया है। जिसने 1968 में 12 ऑवर्स ऑफ सेब्रिंग जीता था इसके साथ ही सबसे तेज़ फिनिशिंग वाली MG फ़ैक्टरी कार बन गई थी। इस कार का लुक भी काफी ज्यादा जबरजस्त है साथ ही इस कार में की टॉप स्पीड 195 किमी प्रति घंटा है। आइये MG Cyber GTS के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
लाजवाब डिज़ाइन
MG Cyber GTS का काफी सुप्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार का डिज़ाइन काफी आकर्षित करने वाला है इस में लो फ्रंट एंड दिया गया है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। साथ ही आपको इसमें जैक स्पेयर्ड टेललाइट भी दिया गया है इसके अलावा इस कार में एक लाइटबार एलिमेंट के साथ नया बंपर भी दिया गया है। इसके साथ ही आपको इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके रूफलाइन में किया गया है।
444 किमी का ड्राइविंग रेंज
MG Cyber GTS इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 335 बीएचपी की पीक पॉवर को जनरेट करता है और महज 5 सेकंड के अंदर 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है। यह सिंगल चार्ज में 510 किमी का ड्राइविंग रेंज देती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें साइबरस्टर के पावरट्रेन के रूप ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और रियर-व्हील ड्राइव के ऑप्शन के साथ आएगी। रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा है। यह कार आपको सिंगल चार्ज में 444 किमी का ड्राइविंग रेंज देती है।
MG Cyber GTS सेफ्टी फीचर्स
MG Cyber GTS में ग्राहकों की सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया है इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) शामिल हैं जो अलग अलग सेंसर और कैमरों का उपयोग करके ड्राइवर को सहायक सेवाएं प्रदान करते हैं। इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लें डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और 360-डिग्री कैमरा व्यू जैसे कई फीचर्स शामिल किये गए हैं।
कीमत की जानकारी
MG Cyber GTS की कीमत कि बात कि जाये तो आपको बता दें कि MG Cyber GTS को लेकर कंपनी की तरफ से कोई अधिकारी जानकारी नही डी गई है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुशार एमजी मोटर इंटरनेशनल मार्केट में MG Cyberster की कीमतों का ऐलान इस साल के मध्य तक कर सकती है।
यहाँ भी पढ़ें-
- Tata Nano EV का इंतजार हुआ खत्म आई बड़ी अपडेट, 200-400 KM रेंज के साथ इस दिन होगी लॉन्च
- मात्र ₹21,000 में बुक करें 500Km की रेंज वाली ये Electric Car, जाने कीमत फीचर्स और माइलेज के बारे में
- Kia Clavis अपने तूफानी फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में बनाएगीअपना दबदबा, यहाँ देखें फीचर्स और कीमत
- शाही लोगो के लिए बहुत ही जल्द आ रही है BMW 5 Series LWB कार, देखते ही दीवाने हो जायोगे