दोस्तों आपने देखा होगा कि आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का काफी ज्यादा दौड़ चल रहा है जिसके चलते हर कोई इलेक्ट्रिक कारों को खरीद रहा है तो अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो कोई इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी कार को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर हो।
तो आप MG Cyberster Electric Car को खरीद सकते हैं, जिसमें आपको काफी लंबी रेंज और पावरफुल बैटरी के साथ यूनिक प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे तो अगर आप भी इस बेहतरीन कार को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में बता देते हैं।
MG Cyberster Electric Car Specification:-
MG Cyberster Electric Car | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 77 kWh |
Charging Time | 1 – 2 hrs |
Max Power | 503 bhp |
Max Torque | 725 Nm |
Seat Height | 1329 mm |
Range | 580 km |
Top Speed | 200 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹75 Lakh |
Price (On-Road) | ₹78,80,723 |
Down Payment | ₹7,88,000 |
MG Cyberster Car के फीचर्स
MG Cyberster Electric Car में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते है। फीचर्स की बात करी जाए तो जैसे कि आपको पता है इलेक्ट्रिक कार अपने बेहतरीन फीचर्स के ही चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है, इसी को देखते हुए कंपनी ने इस कार में हमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एरो-शेप एलईडी टेल लाइट, सीजर डोर, 20-इंच अलॉय व्हील, केबिन में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ चार स्क्रीन, स्पोर्ट सीटें, 4 एयरबैग, ईएससी, लेवल-2 एडीएएस और टीपीएमएस जैसे और भी कई सारे फीचर्स इस कार में प्रदान किये है।

MG Cyberster की बैटरी और रेंज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है MG Cyberster Car में मिलने वाली बैटरी और रेंज की, कंपनी ने इस कार को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें 77 kWh की काफी पावरफुल बैटरी प्रदान की है जो की फुल चार्ज होने में 1 से 2 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 580 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक कार 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड को बड़े ही आसानी से पकड़ लेती है।
MG Cyberster Car की कीमत
यूनिक प्रकार के फीचर्स और पावरफुल बैटरी रेंज के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में बता देते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 75 लाख रुपए है। इसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है तो इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आप इस कार को 7,88,000 रुपए में अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद में आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 179209 रूपए की मंथली किस्त को जमा करने पड़ेगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब मात्र ₹8,661 में लाये 349.34 CC का इंजन और 36.2 kmpl का माइलेज देने वाली Royal Enfield Hunter 350 Bike को
- मार्केट में फिर सोर मचाने के लिए यामाहा ने करी 321 CC का इंजन, 29 kmpl का माइलेज देने वाली Yamaha YZF-R3 Bike लॉन्च
- अब सिर्फ ₹ 4,053 देकर पाये 440 CC का इंजन, 35 kmpl का माइलेज देने वाली Harley-Davidson X440 Bike को
- अब मात्र ₹2,31,000 में लाये 1956 CC का इंजन और 17.1 kmpl का माइलेज देने वाली Jeep Compass Car को