Nissan X-Trail 2024: अगर आप कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आप कन्फुज हैं की आज के समय में सबसे बेहतरीन कार कौन सी है जिसे देखते ही लड़कियाँ आपकी और आपकी कार की दीवानी हो जाएँ। तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Nissan X-Trail 2024 के बारे में बताने वाले हैं। इसका लुक बहुत ही शानदार है जिसे एक बार देखते ही लड़कियां इसकी दीवानी हो रही हैं।
Nissan X-Trail 2024 को मार्केट में सिंगल वेरिएंट में उतारा गया है और इस वेरिएंट में कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स इसमें दिए हैं जो इस कार को और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, स्लाइडिंग, पेडल शिफ्टर्स आदि फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस कार को लड़को से ज्यादा आजकल लड़कियां पसंद कर रही हैं। आइये Nissan X-Trail 2024 के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
मिलेंगे एडवांस फीचर्स
Nissan X-Trail 2024 में आपको 8-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, , 12.3 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पेडल शिफ्टर्स, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग 2nd रो सीट, डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे अनेको फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, किलेस एंट्री, पुश स्टार्ट बटन, ड्राइविंग मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और क्रूज कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स दिए हुए हैं।
इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD के साथ ABS सपोर्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Nissan X-Trail 2024 कार की परफॉर्मेंस
Nissan X-Trail 2024 कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया हुआ है। जीप इंडिया की मैरेडियन भी नई निसान एक्स-ट्रेल से मुकाबला करती है। इस एसयूवी में कंपनी ने 2.0 लीटर का डीजल इंजन उपलब्ध कराया गया है जो निसान एक्स एक्स-ट्रेल से ज्यादा है। ये इंजन 163 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 13.7 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने वाला है।
Nissan X-Trail 2024 कीमत
अगर हम Nissan X-Trail 2024 की कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इससे अधिक जानकारी जानने के लिए अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें। बता दें कि भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला Jeep Meridian, MG Gloster, Isuzu MU-X और Toyota Fortuner से होता है।
यहाँ भी पढ़ें-
- Gurkha का घमंड तोड़ने बहुत ही जल्द आ रही है New Mahindra Thar Roxx, फीचर्स जानकार रह जायेंगे हैरान
- इस रक्षाबंधन 1 लाख में खुशी-खुशी घर ले जाएं Maruti Suzuki Wagon R कार, जान इसके फीचर्स इंजन माइलेज
- 60 हजार रुपये हैं तो शोरुम से उठाकर घर ले जाएँ Maruti Suzuki Celerio, जाने फीचर्स और इंजन माइलेज
- आरे भाई? मात्र 1.90 लाख रुपये में 2024 Renault Triber ले जायें अपने घर, जाने फीचर्स और इंजन माइलेज