Nissan x trail: निसान अब इंडिया में जल्द ही अपनी नई कार भारत में Nissan x trail को बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है। इस कार को इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। निसान एक्स-ट्रेल उन कारों में से एक है, जिसका भारतीय ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। Toyota Fortuner को टक्कर देने वाली यह कार जल्द ही लॉन्च होने वाली है। Nissan ने लॉन्च से पहले X-Trail का ऑफिशियल टीजर किया है।
Nissan x trail कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट सेंट्रल कंसोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगी। इसके आलावा भी इस कार में आपको बहुत से गजब के फीचर्स और दमदार इंजन माइलेज देखने को मिल जाता है जो इस कार को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हैं। आइये Nissan x trail के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Nissan x trail फीचर्स
Nissan x trail में आपको गजब के बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो इस कार को और भी शानदार बनाते हैं। इस कार में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट सेंट्रल कंसोल, एक इलेक्ट्रिक, एक पैनोरमिक सनरूफ, पार्किंग ब्रेक, पावर्ड सीटें, एक वायरलेस चार्जर के साथ कई फीचर्स दिए हैं। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, स्प्लिट हेडलैंप्स, स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और डुअल टोन अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
इसके आलावा इसमें एक बोस ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और ADAS इसके अलावा निसान एक्स-ट्रेल कार में सेफ्टी के लिए ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड फंक्शन जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। बता दें कि निसान ने एक्स-ट्रेल को सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में भारत लाया जाएगा।
Nissan x trail इंजन और ट्रांसमिशन
Nissan x trail के पॉवरट्रेन की बात करें तो निसान एक्स-ट्रेल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह एसयूवी दो व्हील-ड्राइव (2WD) और चार व्हील-ड्राइव (4WD) दोनों रूपों में उपलब्ध है। ये इंजन 201 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 305 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। भारतीय बाजार में यह टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लॉस्टर जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी। इसके साथ ही इसमें सीवीटी और ऑटोमैटिक का ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
Nissan x trail कीमत और लॉन्च डेट
अगर हम Nissan x trail के कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो Nissan x trail को कंपनी 17 जुलाई को भारत में लॉन्च कर सकती है। अगर इसकी एक्स शोरुम कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 40 लाख रुपये तक हो सकती है।
यहाँ भी पढ़ें-
- Tata Panch पचकाकर रख देगी Renault Kiger कार, जाने फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स से
- ऑफिस आने जाने के लिए परफेक्ट है Mahindra XUV 3XO कार, जाने कीमत फीचर्स के बारे में डिटेल्स से
- मात्र 2 लाख रुपए शोरुम में जमा करके ले आइये अपने घर भी Hyundai Exter, जाने कितनी बनेगी इसकी EMI
- बहुत ही कम कीमत में लॉन्च हुई 1.5L Dual Jet इंजन और 47KM की माइलेज देने वाली है Maruti Ertiga