दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई ऑटो को खरीदने की तलाश कर रहे है लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा कि कौन से ऑटो को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर हो तो आप के लिए यह लेख काफी फायदेमंद साबित होने वाला है जिसमें हम आपको Piaggio Ape Auto DX Auto के बारे में बताने वाले है।
इसके अलावा आपको इस ऑटो की कीमत भी काफी कम देखने को मिल जाएगी जिससे कम बजट वाले लोग भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं, तो अगर आप भी इस दमदार ऑटो को खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए।
Piaggio Ape Auto DX Auto Specification:-
Piaggio Ape Auto DX Auto | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 598 cc |
Fuel Tank Capacity | 20.6 liters |
Max Power | 9.58 hp |
Max Torque | 18.7 |
Seat Height | 1950 mm |
Mileage | 30 kmpl |
Top Speed | 60 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹3.50 Lakh |
Price (On-Road) | ₹3.55 Lakh |
Down Payment | ₹36,000 |
Piaggio Ape Auto DX Auto के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है इस ऑटो में मिलने वाले फीचर्स की, तो ऑटो के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये है जैसे की हेलिकल कंप्रेशन स्प्रिंग, हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर, रियर में रबर कंप्रेशन स्प्रिंग, हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर, ड्रम ब्रेक, 240 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको एक ऑटो में देखने को मिल जाएंगे जो इसके सफर से काफी आरामदायक बना देते हैं।

Piaggio Ape Auto DX Auto का इंजन और माइलेज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Piaggio Ape Auto DX Auto में मिलने वाले इंजन और माइलेज की, कंपनी ने इस ऑटो को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें दमदार सा 230 cc का LPG इंजन प्रदान किया है जो की 7.50 kW की अधिकतम पावर और 18.7 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस ऑटो की माइलेज की बात करें तो यह ऑटो 30 किलोमीटर प्रति लीटर का वेतन माइलेज प्रदान करता है।
कीमत और डाउन पेमेंट
बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Piaggio Ape Auto DX Auto की कीमत और फाइनेंस प्लान की, इस ऑटो की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 3.50 लाख रूपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इसे फाइनेंस खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 36,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद आपको 10.5% ब्याज दर से 60 महीने तक हर महीने 6857 रुपए की मंथली एमी किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- 312.12 CC का इंजन, 30 kmpl का माइलेज और एक धांसू लुक देने वाली TVS Apache RTR 310 Bike को लाये मात्र ₹13,681 में
- पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरिया मात्र ₹26,000 में लाये 236.2 CC का इंजन, 40 kmpl का माइलेज देने वाले Bajaj RE Auto को
- लो भाई ! कम कीमत में धासू लुक, 199.5 CC का इंजन और 35 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Pulsar RS 200 Bike
- इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट करें 125 CC का इंजन, 68.75 kmpl का माइलेज देने वाला Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter