Skoda Octavia RS iV: अगर आप एक शानदार परफॉरमेंस वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Skoda Octavia RS iV के बारे में बताने वाले हैं। Skoda Octavia RS iV एक बेहतरीन कार है जो महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए भारतीय मार्केट में बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाली है। Skoda Octavia ने एक समय में भारतीय मार्केट में अपना जलवा बना रखा था।
भारत में स्कोडा की यह कार अपने डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। स्कोडा जल्द ही भारत में धासू फीचर्स के साथ स्कोडा ऑक्टेविया आरएस आईवी लॉन्च करेगी। Skoda Octavia RS iV में आपको बहुत से धांसू फीचर्स मिल जाते हैं जो इस अचर को और भी बेहतर बनाते हैं। दमदार फीचर्स के साथ ही आपको इसमें दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज भी मिलने वाला है। आइये Skoda Octavia RS iV के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Skoda Octavia RS iV के शानदार फीचर्स
अगर हम Skoda Octavia RS iV के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बहुत से शानदार फीचर्स मिल जाते हैं जो इस कार को और भी एडवांस बनाते हैं। Skoda Octavia Rs iV में आपको पावर स्टीयरिंग, ऑडोमीटर, टेकोमीटर, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, पावर एसी, फॉग लाइट, पावर मिरर, पावर विंडो, म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर और सनरूफ जैसे धमाकेदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें आपको 6 एयरबैग्स एलेक्ट्रिनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल और ट्रैक्शन मिलते हैं। यदि आप स्पोर्टी और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की तालश में हैं तो Skoda Octavia RS iV आपके लिए बेहतर आप्शन होगा।
Skoda Octavia RS iV पॉवरफुल इंजन और माइलेज
Skoda Octavia RS iV के इन्जुन की बात करें तो आपको इसमें 1.4 लीटर TSI पेट्रोल इंजन 150 hp की पावर मिलने वाला है। जो इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है जो अतिरिक्त 116 hp का टाॅर्क देता है। संयुक्त रूप से ये 245 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स तथा ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का आप्शन मिलता है। स्कोडा ऑक्टाविया में आपको 15.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है।
Skoda Octavia RS iV लॉन्च डेट और कीमत
अगर हम Skoda Octavia RS iV के लॉन्च डेट की बात करे तो इस कार को 2024 के नत तक लॉन्च किया जा सकता है। अगर इसकी कीमत की बात करे तो मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्कोडा ऑक्टाविया आरएस आईवी की कीमत 45 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
यहाँ भी पढ़ें-
- हौंडा की नई SUV Honda HR-V की भारतीय मार्किट में होने वाली है जबरदस्त एंट्री, जाने क्या हो सकती है कीमत
- Kia Sportage: अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय सडको पर दौड़ने के लिए है तैयार, जाने क्या होगी कीमत
- आखिरकार खत्म हुआ इंतज़ार Toyota Belta बहुत जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, जाने कीमत
- अपने नए लुक और बेहतरीन डिज़ाइन के साथ Mahindra की यह शानदार कार बहुत जल्द होगी लॉन्च, जाने फीचर्स और इंजन माइलेज