Suzuki Burgman Street 125 Scooter:- आज के समय में आपने सुजुकी की गाडियों का काफी नाम सुना होगा जो की अपने दमदार परफॉर्मेंस के चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपनी Suzuki Burgman Street स्कूटर को लॉन्च कर दिया हैं जो की आपको सिर्फ 36,728 रुपये मिल रही है।
इसके आलावा आपको इस स्कूटर में काफी यूनिक और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे जो की इसे चलने में और भी मजा देते हैं। अगर आप आज के समय में कोई बेहतरीन स्कूटर को खरीदना चाहते है तो आपक लिए यह स्कूटर काफी बेहतरीन हो सकता हैं। तो चलिए हम आपको इस स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता देते हैं।
Suzuki Burgman Street 125 Scoote Specification:-
Suzuki Burgman Street 125 Scoote | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 124 cc |
Fuel Tank Capacity | 5.5 litres |
Max Power | 8.58 bhp @ 6750 rpm |
Max Torque | 10 Nm @ 5500 rpm |
Mileage | 52.6 km/l |
Top Speed | 90 km/h |
Seat Height | 780 mm |
Price | ₹ 96,480 |
Down Payment | ₹ 36,728 |
Suzuki Burgman Street 125 के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको इस स्कूटर के सभी बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता देते हैं। कंपनी ने इसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इस स्कूटर में काफी यूनिक फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED लाइटिंग, 21.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल सीट लॉक, सुजुकी स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, फ्रंट 12 इंच, रियर 10 इंच, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस स्कूटर में देखने को मिल जायेंगे।

Suzuki Burgman Street 125 इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बाद अब हम आपको Suzuki Burgman Street 125 Scoote के दमदार इंजन और माइलेज के बारे में बता देते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर में काफी दमदार सा 124cc का BS6 इंजन प्रदान किया है जो की 8.58 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क को पैदा करता हैं। इस दमदार इंजन के साथ यह स्कूटर 52.6 km/l का बेहतरीन माइलेज भी प्रदान करता हैं, और वही इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो यह स्कूटर 90 km/h की तेज रफ़्तार से चलता हैं।
Burgman Street 125 की कीमत और डाउन पेमेंट
बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के बाद अब हम आपको इस स्कूटर की कीमत और डाउन पेमेंट की बात कर लेते हैं। Suzuki Burgman Street 125 Scoote की कीमत की बात करे तो इसकी शुरूआती कीमत ₹ 96,480 है। इतनी कीमत सुनने के बाद आप परेशान मत होना क्योंकि आप इस स्कूटर को सिर्फ 36,728 रुपये के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको 10% वार्षिक ब्याज दर पर 3 साल तक 2,581 रुपये की ईएमआई जमा करनी पड़ेगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- महिंद्रा बोलेरो 10 सीटर प्राइस को सुन कर लोगों ने लगा दी है शोरूम के बहार लंबी लाइन जाने कीमत और फाइनेंस प्लान
- लो भाई Ninja H2R को टक्कर देने आ गई है Suzuki GSX-8R बाइक जिसके दमदार परफॉर्मेंस को देखकर लोग हुए दीवाने
- Honda Rebel 500 Bike के लॉन्च होने के दूसरे दिन ही मच गया कोहराम क्योंकि इसके लुक और इंजन को देखकर हुए सब हैरान
- लो भाई सिर्फ 90 हजार रुपये में Skoda Kylaq Car अगर अब भी नहीं खरीदी तो फिर कभी भी नहीं खरीद पाओगे