आज की इस बढ़ती बेरोजगारी के करण हर कोई अपने काम को लेकर परेशान है की कौन सा ऐसा काम किया जाए जिससे उसका घर का खर्चा चल सके। तो अगर आप भी इन लोगों में से एक है तो आपके लिए आज का यह लेख काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आज हम आपको इस लेख में Tata Ace Gold Pickup (छोटा हाथी) के बारे में जानकारी देने वाले है।
यह एक ऐसा पिकअप है जिसमें आप किसी भी सामान को एक जगह से दूसरी जगह बड़ी ही आसानी से ले जा सकते हैं जिसके बदले में आप लोगों से इस काम के लिए पैसे भी ले सकते हैं। तो अगर आप भी अपने घर के खर्चे को चलाने के लिए इस पिकअप को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Tata Ace gold pickup Specification:-
Tata Ace gold pickup | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 694 cc |
Fuel Tank Capacity | 30 liters |
Max Power | 22.21 kW |
Max Torque | 55 Nm |
Seat Height | 1845 mm |
Mileage | 15 kmpl |
Top Speed | 65-70 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹4.50 Lakh |
Price (On-Road) | ₹6.69 Lakh |
Down Payment | ₹67,000 |
Tata Ace gold pickup के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है टाटा कंपनी के इस बेहतरीन पिकअप के फीचर्स की, फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इस पिकअप में हमें कई यूनिक प्रकार के फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की मैनुअल स्टीयरिंग, सिंगल-प्लेट, ड्राई-फ्रिक्शन डायाफ्राम टाइप क्लच, रियर एक्सल लाइव एक्सल, टायर 145 R12 LT 8PR रेडियल, फ्रंट एक्सल रिजिड एक्सल विद पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस छोटे हाथी पिकप में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं।

इंजन और माइलेज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है इस पिकअप में मिलने वाले पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज की, इस छोटे हाथी पिकअप में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको काफी दमदार सा 2-सिलेंडर 694 सीसी पेट्रोल या डीजल इंजन देखने को मिल जाएगा जो की 22.21 kW (30 HP) की अधिकतम पावर और 55 Nm का अधिकतम टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस पिकअप के माइलेज की बात करें तो यह 15 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाले Tata Ace gold pickup के फीचर्स और इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस पिकअप की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 4.50 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी इसके अलावा आप इस पिकअप को 67,000 के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको 10.5% ब्याज दर से 60 महीने तक हर महीने 12935 की मंथली क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- कंपनी ने किया खास गरीबों के लिए लॉन्च 125CC का इंजन, 49kmpl का माइलेज देने वाला Yamaha Fascino 125 Scooter
- गरीबों के लिए सबसे खास मौका सिर्फ ₹2,944 में ले 99.7CC के इंजन, 55 kmpl का माइलेज वाली TVS XL 100 Heavy Duty Bike
- 164.82CC का इंजन, 51.6 kmpl का माइलेज वाली Bajaj Pulsar N160 Bike मिल रही है ₹7,622 के डाउन पेमेंट में
- अगर कम कीमत में खरीदना चाहते हो दमदार परफॉर्मेंस देने वाली कार तो अभी आये 1197CC के इंजन, 25.19 kmpl का माइलेज देने वाली Maruti Wagon R