दोस्तों आपने आज के समय में टाटा की गाड़ियों का काफी ज्यादा नाम सुना होगा जो की अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और धांसू लुक के चलते लोगों में काफी ज्यादा खरीदी जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि टाटा कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में अपनी Tata Altroz Car लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाएगा।
साथ ही कंपनी ने इस कार की कीमत को भी काम रखा है जिससे कम बजट वाले लोग भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं, तो अगर आप भी इस बेहतरीन सी कार को खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़िए जिसमें हमने इसकी सभी जानकारी के बारे में बताया है।
Tata Altroz Car Specification:-
Tata Altroz Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1199 cc – 1497 cc |
Fuel Tank Capacity | 37 liters |
Max Power | 72.49 – 88.76 bhp |
Max Torque | 103 Nm – 200 Nm |
Seat Height | 1523 mm |
Mileage | 19.33 – 26.2 kmpl |
Top Speed | 165-180 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹6.89 Lakh |
Price (On-Road) | ₹11.49 Lakh |
Down Payment | ₹78,000 |
Tata Altroz Car के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको Tata Altroz Car के फीचर्स के बारे में बता देते हैं, कंपनी ने इस कार में हमें कई एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto (वायरलेस),ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, रियर सीट के लिए USB चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट, रियर सीट के लिए आर्मरेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप, शार्क फिन एंटीना, रूफ माउंटेड स्पॉइलर जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाए।

Tata Altroz Car का इंजन और माइलेज
यूनिक फीचर्स के बारे में जाने के बाद अब हम आपको इस कार के दमदार इंजन और माइलेज के बारे में बता देते है कंपनी ने इस कार में हमें तीन इंजन विकल्प प्रदान किये है जो 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क डीजल इंजन, और 1.2 लीटर iCNG (पेट्रोल+CNG) इंजन है। इसके अलावा इस कार के माइलेज की बात करें तो कार 19.33 से 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Tata Altroz Car की कीमत
यूनिक प्रकार के फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Tata Altroz Car की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 6.89 लाख देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदने चाहते हैं तो उसके लिए आपको 78,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा जिसके बाद आपको 9.8 % व्याज दर से 17,694 रूपए की मंथली ईएमआई किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- कीमत भी कम परफॉर्मेंस भी अधिक सिर्फ ₹37,000 में लाये 330 CC का इंजन, 30 kmpl का माइलेज देने वाले Honda Forza 350 Scooter को
- भौकाली लुक, 249.03 CC का इंजन और 36.5 kmpl का माइलेज देने वाली Hero Xtreme 250R Bike को लाये मात्र ₹10,381 में
- अब मात्र ₹5,179 देकर ला सकते है 80 km की रेंज, 50 kmph की स्पीड देने वाले Honda QC1 Scooter को
- अरे भाई ! 1956 CC का दमदार इंजन, 14.1 kmpl का माइलेज देने वाली Jeep Meridian Car को लाये सिर्फ ₹3,01,000 में