Tata Altroz Racer मार्किट में अपनी धूम मचाने के लिए तैयार है अब आप सभी का इंतज़ार खत्म होता है क्योंकि अब टाटा मोटर्स ने आखिरकार भारत में अल्ट्रोज के लंबे समय से इंतजार वाले स्पोर्टियर वर्जन ‘रेसर’ को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस कार को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें आपको बहुत सी शानदार खूबियाँ देखने को मिलने वाली हैं। टाटा अल्ट्रोज रेसर को तीन कलर ऑप्शंस, एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे में R1, R2 और R3 वेरिएंट में पेश की गई है।
बात करें अगर इसकी डिज़ाइन की तो इसमें आपको ब्लैक-आउट रूफ और बोनट के साथ दुआल-टन पेंट स्कीम, हुड और रूफ पर व्हाइट पट्टियां, ब्लैक-आउट बैजिंग, डार्क-थीम वाले अलॉय व्हील और बॉडी पर रेसर बैज इस नए वर्जन पर अल्ट्रोज से अलग करते हैं। यह इंजन सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। अभी तक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का कोई विकल्प सामने नहीं आया है इंजन से कम होने की संभावना है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tata Altroz Racer Engine
Tata Altroz Racer में पॉवर के लिए एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। जो 120 पीएस द पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह है इंजन सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। बता दे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का कोई भी विकल्प सामने नहीं आया है।
Tata Altroz Racer Features
इस स्पोर्टी थीम कार के अंदर भी ब्लैक-आउट केबिन और एयरकॉन वेंट्स, सेंटर कंसोल और सीट अपहोल्स्ट्री पर रेड एक्सेंट के साथ फैली हुई है। इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले थिंग फॉर एंड्राइड ऑटो गेम कनेक्टिविटी एक पूरी तरह में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हवादार सीटें, 360-डिग्री कैमरा और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स इसमें शामिल हैं।
Tata Altroz Racer Mileage
Tata Altroz Racer Mileage की बात कि जाए तो इसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इसकी माइलेज रेगुलर अल्ट्रोज के 1.2 लीटर naturally aspirated इंजन से कम होने की संभावना है। बता दें की टर्बोचार्ज्ड के इंजन काफी ज्यादा पॉवर फुल होते हैं लेकिन इसकी माइलेज पॉवर थोड़ी कम होती है। Tata Altroz Racer Mileage कार में स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट साउंड भी दिया है जो इस कार को स्पोर्टी लुक और फील देता है. कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट है।
Tata Altroz Racer Price
Tata Altroz Racer की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। टाटा अल्ट्रोज़ रेसर के R1 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये, R2 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.49 लाख और R3 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर संपर्क करें।
- 1 लाख से कम बजट में बेहतरीन बाइक चाहते हो तो Honda की ये पावर, माइलेज और मॉडर्न लुक वाली बाइक खरीद सकते हो
- शानदार Swift पर भी हजारो का डिस्काउंट दे रही कंपनी, 2024 में मिल रहा हजारों रुपये बचाने का मौका
- आप सभी की पसंदीदा कार WagonR पर आया 58 हजार का डिस्काउंट, पहली बार मिलेगी इतनी सस्ती
- कम बजट में Renault Kiger को ले जाएं घर, कीमत, फीचर और माइलेज जानकार हो जाएंगे हैरान