Tata Curvv: टाटा मोटर भारतीय मार्केट में बहुत ही जल्द अपनी नई एसयूवी कर्व को लॉन्च करने जा रही है। यह कार सबसे पहली ईवीपॉवरट्रेन के साथ आएगी। इस कार के फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। टाटा कर्व घरेलू ऑटोमेकर के प्रोडक्ट लाइनअप से अगला मॉडल होगा जो टियागो, टिगोर, पंच और नेक्सन की तरह ही आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगा।
टाटा मोटर्स अच अवेटेड एसयूवी कर्व को भारतीय मार्केट में उतारने वाला है मन जा रहा है कि यह इस एसयूवी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं। वाही इसके लेकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में से जिस तरह बातें निकलकर सामने आ रही हैं उससे एक बात तो साफ़ है कि टाटा कर्व कई सारी प्रतिद्वंदी कंपनीयो को सीधा करने वाली है। आइये Tata Curvv के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Tata Curvv फीचर्स
टाटा कर्व ईवी में हैरियर की तरह लेवल-2 ADAS का फीचर्स देखने को मिलने वाला है। इसके आलावा इस नई इलेक्ट्रिक कार में नेक्सॉन ईवी की तरह ही एयर प्यूरिफायर, ईवी एप्स, आर्केड, के साथ ही साथ वेंटिलेटेड सीट्स और JBL का ऑडियो सिस्टम भी मिलने वाला है। टाटा कर्व ईवी का सबसे बड़ा फीचर पैनोरैमिक सनरूफ है जो टाटा हैरियर में भी मिलता है। अब तक लॉन्च हुई सभी गाडियों से बेहतर यह गाड़ी हो सकती है।
टाटा कर्व ईवी में आपको 6-वे पावर्ड सीट्स भी मिल सकती हैं। इस कार में जेस्चर कंट्रोल बूट ओपनिंग और डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर आने वाला है। बता दें कि अगर ऐसा हुआ तो ये अपनी रेंज में सबसे बेहतरीन और शानदार साबित होगा। यह इलेक्ट्रिक कार नए एक्टी.ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित हो सकती है और इसमें टाटा पंच की तरह एक फ्रंक भी हो सकता है।
Tata Curvv रेंज और बैटरी
लॉन्च होने वाली Tata Curvv Electric Car में आपको मिने वाले पावरफुल बैटरी पैक और रेंज के बारे में बता दें कि आपको इसमें 55 से 60 के की क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है जो की सिंगल चार्ज में 550 Km की रेंज दे सकती है। वहीं इस कार के मिड-रेंज वाले बैटरी पैक की बात करें, तो उस वेरिएंट की सिंगल चार्जिंग रेंज 500 किलोमीटर से कम हो सकती है।
Tata Curvv लॉन्च डेट और कीमत
Tata Curvv की कीमत की बात करें ata Curvv पेट्रोल-डीजल कर्व 10 से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कर्व की कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है जो जुलाई 2024 को लॉन्च होगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- आज के युवाओ की पहली पसंद Mahindra Scorpio, लुक देखते ही हो जायेंगे नेता भी इस गाड़ी के दीवाने
- Discounts Offer in July: 31 जुलाई से पहले उठायें फायदा, खूब बिक रही यह सस्ती कारें
- अगर कार खरीदना है तो अभी जाओ शोरुम और शानदार फीचर्स वाली Renault Duster कार उठा लाओ, जाने कीमत
- सिर्फ 21 मिनट के चार्ज पर चलेगी 640Km तक Porsche Macan Electric Car, धांसू कार जाने कीमत