Tata Punch EV: भारतीय मार्किट में इलेक्ट्रिक गाडियों की मांग बढती ही जा रही है जिसके चलते आज हम आपको टाटा कंपनी की तरफ से आने वाली एक बेहतरीन फॉर व्हीलर गाड़ी Tata Punch EV के बारे में आपको बताने वाले हैं। जो आपके लिए सबसे बेस्ट होगी। Tata Punch EV बहुत ही km कीमत और शानदार रेंज पॉवर और अपने बेहतरीन फीचर्स से लोगो को दीवाना बना रही है।
अगर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की बात करें तो इस सेगमेंट में भी कंपनी ने अपनी लोकप्रिय SUV Tata Punch को Electric अवतार (Tata Punch ईवी) में लॉन्च किया है। अगर आप भी Tata Punch EV कार खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी होना चाहिए। आइये Tata Punch EV के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
Tata Punch EV Price
Tata Punch EV की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10,98,999 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम मूल्य पर बाजार में उतारा गया है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस SUV की ऑन रोड मूल्य 11,54,168 रुपये है। Company ने इस SUV पर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दी है। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट नही है तो आप इसे EMI प्लान में भी अपने घर ले जा सकते हैं।
Tata Punch EV क़िस्त पर ख़रीदे
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक Tata Punch EV का स्मार्ट वैरिएंट खरीदने के लिए बैंक आपको 9.8 फीसदी की सालाना ब्याज दर पर 10,54,168 रुपये का लोन देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह लोन आपको 5 साल यानी 60 महीने की अवधि के लिए मिलेगा और इसका भुगतान आपको 22,294 रुपये की मासिक EMI देकर करना होगा। लोन अप्रूव होने के बाद 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करके आप इस Electric SUV को बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं।
Tata Punch EV दमदार बैटरी लाइफ & रेंज
टाटा पंच देश के इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में मैजूद एक लोकप्रिय SUV है इसमें आपको 25 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिलने वाला है। इसमें 25 KWH की बैटरी का रेंज कम मिलता है अपितु 35 KWH बैटरी का रेंज अधिक मिलता है परंतु उसका कीमत भी अधिक हो जायेगा। जिसे महज 3.6 घंटे में 10 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें कंपनी 140 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ-साथ 315 KM की ड्राइव रेंज देती है।
यहाँ भी पढ़ें-
- 2024 Honda City आते ही मार्केट में मचाया कोहराम, मात्र 3.80 लाख जमा करके बना लें अपना, जाने फीचर्स
- Skoda Kodiaq को को धोकर रख देगी Nissan X Trail कार, भारतीय मार्किट में इस दिन होगी दस्तक, जाने कीमत
- सपनो की रानी की तरह आ विजयी होने आ गई Toyota Glanza कार, मात्र 1.10 लाख जमा करके ले आए आपन घर
- होने जा रहा है Thar Armada का आगमन, इतने हाई पावर और गजब के फीचर्स से रहेगी लेस, जाने क्या होगी कीमत