दोस्तों अगर आप भी किसी 7 सीटर कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं किन्तु आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपके लिए कौनसी कार सबसे ज्यादा बेस्ट हो सकती है तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसी 7 सीटर कार के बारे में बताने वाले हैं जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन कारें हैं। आईये इन टॉप बेस्ट 10 सेवन सीटर कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. Mahindra XUV700
महिंद्रा कीइस कार की एक्स-शोरूम क़ीमत Rs. 13.99 लाख रूपए से शुरू होती है। इस कार में हमें 1997 cc & 2184 cc के इंजन के साथ 17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है।
2. Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N कार की शुरूआती एक्स-शोरूम क़ीमत Rs. 13.85 लाख रूपए है जो कि इसके टॉप वेरियंट के लिए 24.54 लाख रूपए तक जाती है। इस कार में हमें 1997 cc & 2184 cc के इंजन के साथ 15 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है।
3. Maruti Suzuki Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga कार की भारत के अन्दर शुरूआती एक्स-शोरूम क़ीमत Rs. 8.69 लाख रूपए है जो कि इसके टॉप वेरियंट के लिए 13.03 लाख रूपए तक जाती है। और यह कार हमें 1462 cc इंजन के साथ 20.3 to 26.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
4. Kia Carens
इस कार की एक्स-शोरूम क़ीमत Rs. 10.52 लाख रूपए से शुरू होती है जो कि इसके टॉप वेरियंट के लिए 19.94 लाख रूपए तक जाती है। साथ ही यह कार हमें 1482 cc, 1493 cc & 1497 cc इंजन के साथ 16.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
5. Mahindra Bolero
महिंद्रा की इस कार की एक्स-शोरूम क़ीमत Rs. 9.79 लाख रूपए से शुरू होती है जो कि 10.91 लाख रूपए तक जाती है। इस कार में हमें 1493 cc इंजन के साथ 16 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है।
6. Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross कार की एक्स शोरूम कीमत Rs. 19.77 लाख रूपए से शुरू होकर 30.98 लाख रूपए तक जाती है। साथ ही यह कार हमें 1987 cc इंजन के साथ 16.13 to 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
7. Toyota Innova Crysta
इस कार की एक्स-शोरूम क़ीमत Rs. 19.99 लाख रूपए से शुरू होती है जो कि 26.55 लाख रूपए तक जाती है। इस कार में हमें 2393 cc इंजन के साथ 13.93 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है।
8. Tata Safari
Tata Safari कार की एक्स शोरूम कीमत Rs. 15.49लाख रूपए से शुरू होकर 27.34 लाख रूपए तक जाती है। साथ ही यह कार हमें 1956 cc इंजन के साथ 14.5 to 16.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
9. Renault Triber
Renault Triber कार की शुरूआती एक्स-शोरूम क़ीमत Rs. 6.00 लाख रूपए है जो कि इसके टॉप वेरियंट के लिए 8.98 लाख रूपए तक जाती है। इस कार में हमें 999 cc इंजन के साथ 18.2 to 19 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है।
10. Maruti Suzuki Eeco
Maruti Suzuki Eeco कार की भारत के अन्दर शुरूआती एक्स-शोरूम क़ीमत Rs. 5.32 लाख रूपए है जो कि इसके टॉप वेरियंट के लिए 6.58 लाख रूपए तक जाती है। और यह कार हमें 1197 cc इंजन के साथ 19 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
यहाँ भी पढ़ें-