Toyota Belta: भारतीय सड़कों पर जल्द ही दौड़ने के लिए तैयार टोयोटा बेल्टा एक मिड-साइज़ सेडान है जो धूम मचाने को तैयार है। इस कार को लेकर भारतीय बाजार में काफी उत्साह है। Toyota Belta को लेकर सबसे दिलचस्प बात ये है कि यह कार दरअसल मारुति सुजुकी सिआज का ही एक रिबैज्ड वर्जन है। यह एक काफी प्रीमियम कार रहेगी जो की बजट सेगमेंट में लायी जाएगी। कार की कुछ जानकारी हमारे पास हैं।
टोयोटा और मारुति सुजुकी की भारत में पहले से ही सफल पार्टनरशिप है, जिसकी झलक टोयोटा अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा जैसी कारों में देखी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि बेल्टा काफी हद तक सिआज जैसी ही दिखेगी। सिआज को इसकी स्टाइलिश लुक और प्रीमियम फील के लिए जाना जाता है। आइये Toyota Belta के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
हाई पावर हाइब्रिड इंजन
Toyota Belta में आपको 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड पॉवर वाला इंजन मिलने वाला है इसके साथ ही दमदार इंजन 105PS की पावर के साथ ही 138Nm का दमदार टॉर्क बनाने वाला हैं। जो कि 103 बीएचपी की पावर और 138 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। टोयोटा बेल्टा सेडान को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।
इंटीरियर फीचर्स
Toyota Belta में इंटीरियर फीचर्स काफी ज्यादा प्रीमियम रहने वाले हैं जो की जो की आपके लिए अच्छी फील लेकर आएगी। बता दें की अभी तक तो इसके बारे में कोई अधिकारी जानकारी नही आई है पर मिडिया रेपोट्स द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है इसमें एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इस कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल भी मिलने वाला हैं। Toyota Belta पूरी तरह से सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। जिसमें एयरबैग, ABS, EBD, और ब्रेक असिस्ट शामिल हैं। कार को ग्लोबल NCAP द्वारा 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग भी मिली है।
अनुमानित कीमत
Toyota Belta की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत के बारे में अभी खुलासा नही हुआ है लेकिन भारतीय मार्किट में इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रूपए से रहने की उम्मीद हैं। बताया गया हैं की इसे आने वाले महीनो में लांच किया जाना हैं। बेल्टा का मुकाबला मारुति सुज़ुकी सियाज, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टूस, होंडा सिटी, होंडा सिटी हाइब्रिड ईएचईवी, हुंडई वरना, मारुति सुज़ुकी बलेनो से हो रहा है।
यहाँ भी पढ़ें-
- इसके नही है टक्कर में Ertiga अकेले ही कई SUV को पेल रही हैं, हजारो यूनिट की बिक्री से बनी नंबर 1
- अब चाहे कोई भी आ जाएँ, मार्किट में बादशाह Scorpio के आगे हो जाता हैं फ़ैल, जमकर खरीद रहे ग्राहक Scorpio
- मार्किट में धमाल मचाने आ गई Toyota Fj Cruiser कार, इसकी कीमत आपके बजट में है भाई, जाने कीमत
- Toyota Taisor SUV के लॉन्च होने पर रो रही है Maruti Suzuki, मिलते है धमाकेदार फीचर्स, जाने कीमत
- MG Hector Plus क्या बेहतरीन कार है, ला सकते हैं मात्र 2.6 लाख शोरूम में जमा करके अपने घर चकाचक लुक के साथ