Toyota Belta: अगर आप एक शानदार कार की तलाश कर रहे हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्यूंकि अब बहुत जल्द कंपनी अपनी शानदार एसयूवी Toyota Belta को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। टोयोटा दुनिया की सबसे विश्वसनीय और लोकप्रिय ऑटोमोबाइल में से एक है जिसने भारतीय मार्केट में अपनी अलग ही धाक जमा रखी है। अपनी इसी धाक और नाम को बरक़रार रखते हुए ट्योटा ने भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान, टोयोटा बेल्टा, को पेश किया है।
Toyota Belta में आपको बहुत से शानदार और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो इस कार को और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। बता दें कि Toyota Belta में आपको शानदार फीचर्स के साथ साथ दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज मिल जायेगा। आइये Toyota Belta के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Toyota Belta Launch Date in India
बात करें इस शानदार कार के लॉन्च डेट की तो हम आपको बता दें कि Toyota Belta कार को भारतीय मार्केट में 21 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जायेगा। बता दें कि यह कार होंडा सिटी, हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए मैदान में उतारी जा रही है। कंपनी ने Toyota Belta को एक आकर्षक और आधुनिक डिजाइन दिया है। कंपनी ने इसमें एक क्रोम-प्लेटेड ग्रिल, LED हेडलैंप, और स्टाइलिश अलॉय व्हील भी दी हैं।
Toyota Belta Features
Toyota Belta में बहुत ही एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं जो इसे और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। इसमें एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन डिस्प्ले, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और कई सारे सेफ्टी फीचर्स शामिल हो सकते हैं। कंपनी ने इस कार को एक विशाल और आरामदयाक इंटीरियर बनाया है। यह एक 5 सीटर कार है जिसमे 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। कार में एक शानदार इन्फोटेनमेंट सिस्टम, आरामदायक सीटें और आधुनिक सुविधाओं का ढेर है।
Toyota Belta इंजन ऑप्शन
Toyota Belta की इस नई सेडान कार में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मिलने वाला हैं। इसमें आपको हाई पॉवर इंजन मिलने वाला है जिसमे आपको पॉवरट्रेन के लिए 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क मिलने वाला हैं। आपको इस कार में परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन मिलने वाला हैं।
Toyota Belta की कीमत
अगर हम Toyota Belta की कीमत की बात करें तो टोयोटा बेल्टा की एक्स-शोरूम क़ीमत Rs. 10.00 लाख से शुरू होती है। इससे अधिक जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें।
यहाँ भी पढ़ें-
- अपने नए लुक और बेहतरीन डिज़ाइन के साथ Mahindra की यह शानदार कार बहुत जल्द होगी लॉन्च, जाने फीचर्स और इंजन माइलेज
- 35 KM के माइलेज के साथ आग लगाने लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift Hybrid, फीचर्स भी हैं कमाल
- Ertiga का खेल खत्म करके oyota की Innova छू रही है पहाड़ो की चोटी, शानदार फीचर्स से लैस
- आज के युवाओ की पहली पसंद Mahindra की इस गाड़ी का नया एडिशन जल्द होगा लॉन्च, जाने फीचर्स और इंजन माइलेज के बारे में