लूट पड़ गई Toyota Fortuner Legender Car पर क्योंकि सिर्फ 5 लाख रुपये में मिल रही है ये कार जिसको सुनते ही लोग हुए हैरान

Mohd Anas
4 Min Read
Toyota Fortuner Legender Car
Rate this post

Toyota Fortuner Legender Car:- दोस्तों फॉर्च्यूनर कार को खरीदने का सपना हर किसी का होता है लेकिन इस कार की कीमत कितनी होती है कि कम बजट वाले लोग इस कार को नहीं खरीद पाते हैं। अगर आप भी इस कार को खरीदने का सपना देखते हैं तो आज आपका सपना पूरा होने वाला है।

अब आप  Toyota Fortuner Legender कार को सिर्फ ₹500000 की कीमत में अपने घर ला सकते हैंल अगर आपको यह सुनने के बाद यकीन नहीं हो रहा है तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पड़े जिसमें हम आपको इस कार की सभी जानकारी और कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Toyota Fortuner Legender Car Specification:-

Toyota Fortuner Legender CarSpecification:-
Engine Capacity2755 CC
Fuel Tank Capacity80 L
Max Power201.15bhp
Max Torque500nm
Mileage14.2-14.3 kmpl
Top Speed190 kmph
Transmission6 Speed Manual
Seat Height1855 mm
Price44.11 Lakh
Down Payment5.21 Lakh

Toyota Fortuner के फीचर्स

सबसे पहले हम आपको इस कार में मिलने वाले सभी बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता देते हैं। इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में आपको ड्यूल-टोन इंटीरियर, लेदर सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, 11 JBL स्पीकर, सबवूफर, एम्प्लीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स-फ्री ओपनिंग के साथ पावर्ड टेलगेट, पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, वाहन स्थिरता नियंत्रण जैसे और भी कई सरे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो इसको चलाने में काफी सहायता प्रदान करते हैं।

Toyota Fortuner के फीचर्स
Toyota Fortuner के फीचर्स

Toyota Fortuner का इंजन और माइलेज

अब इस कार में मिलने वाले दमदार इंजन और माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको काफी दमदार सा 2755 सीसी का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह दमदार इंजन 201.15bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क को उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। वही इस कार के माइलेज की बात की जाए तो यह कार 14.2 से 14.3 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज भी देती है। इस दमदार इंजन के साथ यह कार 190 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहती है।

Fortuner Legender की कीमत और डाउन पेमेंट

अब बात आती है इस कार की कीमत और डाउन पेमेंट की बेहतरीन सा परफॉर्मेंस देने वाले इस कार की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 44.11 लाख रुपए है और वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 48.09 लाख रुपये है। इसके अलावा इस कार के डाउन पेमेंट की बात करें तो आप इस कार को 5.21 लाख रुपए में अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद आपको 60 महीने तक हर महीने 1,18,369 की ईएमआई जमा करनी पड़ेगी।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
Hello! My name is Mohammad Anas. I have 1 year experience in the area of ​​Bareilly district. I am now serving on this website. I write articles related to automobiles.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *