दोस्तों आपने देखा होगा कि आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का काफी ज्यादा दौड़ चल रहा है जिसके चलते हर कोई इलेक्ट्रिक कारों को खरीद रहा है तो अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो कम वजट होने के कारण कोई कार को नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए Vayve Mobility Eva Car काफी बेहतरीन साबित हो सकती है।
जो कि आपको सिर्फ 34000 रूपए की कीमत में पावरफुल बैटरी के साथ काफी लंबी रेंज प्रदान कर रही है। साथ ही कंपनी ने इस कार में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स भी प्रदान किये हैं तो अगर आप भी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम इस कार की सभी जानकारी के बारे में बताया है।
Vayve Mobility Eva Car Specification:-
Vayve Mobility Eva Car | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 18kWh |
Charging Time | 5 hrs |
Max Power | 20.11 bhp |
Seat Height | 1590 mm |
Range | 250 km |
Top Speed | 70 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹3.25 Lakh |
Price (On-Road) | ₹4.49 Lakh |
Down Payment | ₹34,000 |
Vayve Mobility Eva के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है Vayve Mobility Eva Car में मिलने वाले फीचर्स की, तो फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इस कार में हमें कई यूनिक और बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की रियर कैमरा, कीलेस एंट्री, पार्किंग सेंसर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, एडवांस इंटरनेट फीचर, पावर विंडो, ड्राइवर एयरबैग, सीटबेल्ट, वाटरप्रूफ बैटरी, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और सोलर रूफ पैनल जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को काफी आरामदायक बना देते हैं।

Vayve Mobility Eva की बैटरी और रेंज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Vayve Mobility Eva Car में मिलने वाली बैटरी और रेंज की, कंपनी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में हमें काफी पावरफुल सी 18kWh की बैटरी प्रदान की है जो की 10 से 90% चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 175 से 250 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक कार 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
हमने आपको Vayve Mobility Eva Car के यूनीक फीचर्स और पावरफुल बैटरी पैक के बारे में विस्तार से बता दिया है अब बात आती है इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की, तो इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 3.25 लाख रूपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इस कार को सिर्फ 34000 में भी अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद में आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 7803 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- बहुत जल्द आतंक मचाने के लिए आने वाली है 124.7 CC का इंजन, 47 Kmpl का माइलेज देने वाली KTM 125 Duke Bike
- रक्षाबंधन के इस मौके को हाथ से न जाने दे क्योंकि अब सिर्फ ₹7,211 में ला सकते है 45 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Avenger Street 160 Bike को
- लो भाई आ गया 15 अगस्त का सबसे धमाकेदार ऑफर सिर्फ ₹8,146 में लाये 225.9 CC का दमदार इंजन देने वाली TVS Ronin Bike
- आ गई मार्केट में वबाल मचाने के लिए 61 kWh की बैटरी और 500 Km की रेंज देने वाली Maruti e Vitara Car