Xiaomi SU7 EV: चाइनीज टेक्नोलॉजी ग्रुप Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 अपने घरेलू बाजार में तेजी से पॉपुलर हो रही है। कंपनी ने इंडियन मार्केट में SU7 और SU7 Max को शोकेस किया था Xiaomi SU7 में रियर व्हील ड्राइव का सपोर्ट मिलता है। ये वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 668 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 210 kmph है। ये कार चार वेरिएंट में आती है जिसमें एक प्रो वेरिएंट, एक एंट्री-लेवल वेरिएंट, एक मैक्स वेरिएंट और एक लिमिटेड फाउंडर एडिशन है।
Xiaomi SU7 EV को लोगो के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है बता दें कि Xiaomi SU7 EV में 73.6 kWh बैटरी पैक मिलता है जो चार्ज करने पर कम से कम 700 किलोमीटर की रेंज देगी। यह कार अपनी शानदार रेंज दमदार परफॉर्मेंस और अपने आधुनिक फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में धूम मचा रखी है। आइये Xiaomi SU7 EV के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Xiaomi SU7 EV Features
Xiaomi SU7 EV में आपको कंपनी कि ओर से बहुत से शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार में डी-शेप स्टेयरिंग व्हील दिया जाता है। इसमें पर क्रूज कंट्रोल से लेकर ऑडियो कंट्रोल्स को दिया गया है। इस कार में हेड-अप डिस्प्ले,16.1 इंच की 3के अल्ट्रा क्लियर सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन, कई ड्राइविंग मोड्स, 56 इंच की एचयूडी, Adaptive Air suspension, Panoramic glass sunroof एलईडी लाइट्स, जैसे बहुत से फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें लेन सेंट्रिंग, लेन चेंज असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग विद पैडेस्ट्रियन और साइकलिस्ट मॉनिटरिंग शामिल हैं। इन फीचर्स के साथ कार को 360 डिग्री सुरक्षा मिलती है।
Xiaomi SU7 EV Battery & Range
Xiaomi SU7 EV में आपको 73.6 kWh बैटरी पैक मिलता है। टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट में 101kWhबैटरी पैक मिलता है और इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर आपको कम से कम 700 किलोमीटर कि रेंज देने का दावा करती है। यह इलेक्ट्रिक सेडान अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। अगर हम इसकी रेंज कि बात करें तो Xiaomi कंपनी दावा करती है कि इसका 486V आर्किटेक्चर ईवी को सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग के साथ 350 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने की अनुमति दे सकता है।
Xiaomi SU7 EV Speed
इस कार कि टॉप स्पीड 210 kmph है और यह 5.28 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इस वेरिएंट कि मोटर 299 पीएस की मक्सिमम हॉर्सपावर और 400 न्यूटन मीटर का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है।
Xiaomi SU7 EV Price
Xiaomi SU7 EV कि शुरुआती कीमत 215,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है। यह कीमत चीन में Tesla Model 3 की कीमत से कम है। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला सीधा टेस्ला और BYD इलेक्ट्रिक कार से होगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- लेक्सस ने मार्केट में पेश कि अपनी नई एमपीवी Lexus Lm, जाने क्या हैं इसके खास फीचर्स और कीमत
- 461KM का रेंज प्रदान करती है MG ZS EV कार, 360 -डिग्री कैमरा के साथ मिलेंगे आपको अनेको फीचर्स यहाँ जाने डिटेल्स
- BMW M340i का भांडा फोड़ने के लिए आ गई Skoda Octavia facelift कार, जाने इसकी कीमत फीचर्स सारी डिटेल्स
- Kia ने बढ़ा दी चुपके से Carens MPV की कीमत, जाने क्या है इसकी नयी कीमत और फीचर्स