दोस्तों आपने आज के समय में देखा होगा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी ज्यादा दौड़ चल रहा है जिसके चलते ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना पसंद कर रहे हैं तो अगर आप भी इन लोगों में से एक है तो आज हम आपके लिए Zelio Eeva Electric Scooter को लेकर आ गए हैं जिनको आप मात्र ₹5000 में अपने घर ला सकते हैं।
इसके अलावा आपको इस स्कूटर में काफी पावरफुल बैटरी और लंबी रेंज के साथ यूनीक फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे, तो अगर इस बेहतरीन से इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Zelio Eeva Electric Scooter Specification:-
Zelio Eeva Electric Scooter | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 1.92 Kwh |
Charging Time | 4 – 5 hrs |
Max Power | 1.92 kWh |
Seat Height | 765 mm |
Range | 60 – 80 km |
Top Speed | 25 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹50,000 |
Price (On-Road) | ₹69,000 |
Down Payment | ₹5000 |
Zelio Eeva Electric Scooter के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं Zelio Eeva Electric Scooter के फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इसमें हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, और पुश बटन स्टार्ट, सेंट्रल लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, और रिवर्स पार्किंग, USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस ड्राइव, और पार्किंग गियर, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, और DRLs जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस स्कूटर में देखने को मिल जाएंगे।

Zelio Eeva की बैटरी और रेंज
Zelio Eeva Electric Scooter में मिलने वाली बैटरी और रेंज की बात करी जाये तो कंपनी ने इस स्कूटर के और कंपनी के स्कूटर के मुताबिक और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें पावरफुल सी BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.92 Kwh की बैटरी प्रदान की है, यह पावरफुल बैटरी फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 50 से 60 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने में सक्षम रहती है।
Zelio Eeva Electric Scooter की कीमत
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Zelio Eeva Electric Scooter के फीचर्स और दमदार बैटरी पैक के बारे में जाने के बाद अब हम आपको इस स्कूटर की कीमत के बारे में बता देते हैं, इस स्कूटर की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 50,000 रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आपके पास इतने रुपए नहीं है तो आप इस स्कूटर को सिर्फ ₹5000 में भी अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद में आपको 9.7% ब्याज दर से 36 महीने तक हर महीने 1550 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- कम वजट वाले के लिए खुशखबरी अब मात्र ₹36,000 में ले जाये 598 CC का इंजन देने वाले Piaggio Ape Auto DX Auto को
- 312.12 CC का इंजन, 30 kmpl का माइलेज और एक धांसू लुक देने वाली TVS Apache RTR 310 Bike को लाये मात्र ₹13,681 में
- पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरिया मात्र ₹26,000 में लाये 236.2 CC का इंजन, 40 kmpl का माइलेज देने वाले Bajaj RE Auto को
- लो भाई ! कम कीमत में धासू लुक, 199.5 CC का इंजन और 35 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Pulsar RS 200 Bike