2024 Renault KWID: मिडिल क्लास फैमिली के लोगों के लिए बजट फ्रेंडली कार शानदार माइलेज के साथ मार्केट में मौजूद हैं अगर आप कम कीमत और दमदार माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं आपके लिए 2024 Renault KWID परफेक्ट होगी। ये कार भारत में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट को कड़ी टक्कर देने वाली है. कई मायनों में ये स्विफ्ट से बेहतर भी है, तो कुछ जगह स्विफ्ट इसे पीछे छोड़ती नजर आती है।
2024 Renault KWID की On-Road कीमत 5,12,632 लाख रुपये है। जो 21.46 से 22.3 किमी/लीटर के बीच माइलेज देने में सक्षम है। आपको बता दें की भारतीय मार्किट में रेनो क्विड का मुकाबला मारुति सुजुकी Alto K10 से है। आइये जानते है 2024 Renault KWID के बारे में डिटेल्स में।
2024 Renault KWID फीचर्स
2024 Renault KWID में कई आधुनिक फीचर्स आपको देखने को मिल जाते हैं Renault Kwid में 279 लीटर का बूट स्पेस, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड कनेक्टिविटी, ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट, वायरलेस चार्जर, PM 2.5 एयर फ़िल्टर, 12 वोल्ट पावर सोर्स, पावर्ड ORVM और LED केबिन लैंप जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
2024 Renault KWID माइलेज और इंजन
2024 Renault KWID के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 999 सीसी के 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो आपको 53.76 Bhp की पावर और 73 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस कार में आपको पेट्रोल फ्ल्यू आप्शन में उपलब्ध है इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों विकल्प मिलते हैं।
अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो 5 रंग विकल्पों में ऑफ़र की जा रही है: ज़ांस्कर ब्लू, आउटबैक ब्रोंज़, मूनलाइट सिल्वर, फ़ाइयरी रेड और आइस कूल वाइट है। इसके पेट्रोल मॉडल का माइलेज 21.46 से 22.3 किमी/लीटर के बीच है| इस कार में 2 सेफ्टी एयरबैग दिए गए हैं।
2024 Renault KWID कीमत
अगर 2024 Renault KWID की कीमतों की बात करें की जाये तो यहाँ पर हमने सभी वेरिएंट के एक्स शोरूम प्राइस के बारे में बताया है जिसमे क्विड आरएक्सई मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4,69,500 रुपये है। क्विड के आरएक्सटी मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5,50,000 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5,95,500 रुपये है। आरएक्सएल ऑप्शनल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4,99,500 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5,44,500 रुपये है। क्विड क्लाइम्बर के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5,87,500 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6,32,500 रुपये है।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब गाँव की सडको पर भी दौड़ेगी Mahindra Bolero Electric SUV, देगी 400km की शानदार रेंज फीचर्स
- 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरजस्त माइलेज देती है Maruti Eeco 2024, जाने फीचर्स इंजन और कीमत
- Suzuki ने लांच की न्यू Fronx SUV, बहुत कम कीमत में मिल रहा है 29 km का माइलेज और गजब के फीचर्स
- Skoda Kushaq की इस बेमिसाल SUV पर आया पूरे 2.19 लाख रुपयों का डिस्काउंट, शोरूम जाकर तुरंत बुक कर लो