दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई बेहतरीन सी बाइक को खरीदने की तलाश कर रहे हैं लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसी कौन सी बाइक को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतरीन हो तो आज हम आपके लिए यामाहा कंपनी की Yamaha FZ X Hybrid Bike लेकर आ गए हैं जो आपको 1 लीटर पेट्रोल पर 48 किलोमीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करेगी।
इसके अलावा यामाहा कंपनी ने इस बाइक में हमें पावरफुल इंजन के साथ धांसू लुक भी प्रदान किया है जो कि इस बाइक को और भी ज्यादा बेहतरीन बना देता है तो अगर आप भी बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली यामाहा की इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार बता देते हैं।
Yamaha FZ X Hybrid Bike Specification:-
Yamaha FZ X Hybrid Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 149 cc |
Fuel Tank Capacity | 10 liters |
Max Power | 12.2 bhp @ 7250 rpm |
Max Torque | 13.3 Nm @ 5500 rpm |
Seat Height | 810 mm |
Mileage | 48 kmpl |
Top Speed | 115 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,49,990 |
Price (On-Road) | ₹1,70,962 |
Down Payment | ₹8,548 |
Yamaha FZ X Hybrid के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको इस बाइक में मिलने वाले सभी बेहतरीन प्रकार के फीचर्स के बारे में बता देते हैं यामाहा कंपनी ने इस बाइक में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की Y-Connect ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, Google मैप्स के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, 4.2-इंच फुल-कलर TFT, रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन और भी कई सारे फीचर्स आपको यामाहा की इस बाइक में देखने को मिल जायेंगे, जो कि इसे चलाने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करेंगे।

Yamaha FZ X Hybrid का इंजन और माइलेज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है यामाहा कंपनी की इस बेहतरीन बाइक में मिलने वाले इंजन और माइलेज की, यामाहा कंपनी ने इस बाइक को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें 49cc का फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, SOHC, एयर-कूल्ड इंजन प्रदान किया है जो की 7,250rpm पर 12.4 hp और 5,500rpm पर 13.3 Nm का अधिकतम पावर और टॉर्क को उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इसके माइलेज की बात करें तो यह बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करेगी।
कीमत और डाउन पेमेंट
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Yamaha FZ X Hybrid Bike के इंजन और फीचर्स के बारे में जाने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती कीमत आपको 1,49,990 रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस बाइक को डाउन पेमेंट में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8548 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 5865 रूपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- मात्र ₹5,615 में लाये सिंगल चार्ज में 70km की रेंज और 65 kmph की टॉप स्पीड से चलने वाला Bounce Infinity E1 Scooter
- सिर्फ ₹73,000 के डाउन पेमेंट में लाये 909 CC के इंजन, 21.94 kmpl के माइलेज वाले Mahindra Supro Mini-Truck को
- अगर कीमत भी कम चाहते हो और परफॉरमेंस भी अधिक तो ले आये 1498 CC के इंजन, 18.4 kmpl के माइलेज वाली Honda City Sport Car
- आ गया कमाई का सबसे बड़ा सहारा सिर्फ 25,000 के डाउन पेमेंट में लाये 470.5 CC के इंजन, 30 kmpl के माइलेज वाले इस ऑटो को