Tourbillon: फ्रांसीसी कार निर्माता बुगाटी ने अपनी नई हाइपर कार टूरबिलॉन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दी है। यह 2016 के बाद कंपनी का पहला नया मॉडल है। इस कार की सबसे खास बात इसका पावरफुल इंजन है, जो 22 मारुति सुजुकी स्विफ्ट कारों के बराबर पावर जनरेट करता है। बता दें कि बुगाटी टूरबिलॉन एक बिल्कुल नया मॉडल है। इसमें कोई भी कंपोनेंट्स चिरोन से नहीं लिया गया है।
इन दिनों बुगाटी अपनी नई हाइपर कार Tourbillon को लेकर काफी ज्यादा चर्चे पर बानी हुई है आपको बता दने कि टोरबिलॉन 1775 बीएचपी पावर वाली कार है और इसकी टॉप स्पीड 445 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके आलावा भी इस कार में आपको बहुत सारे ख़ास फीचर्स देखने को मिल जाते हैं बता दें बुगाटी टोरबिलॉन के सामने मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी फेल है। आइये इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Bugatti Tourbillon फीचर्स
Bugatti Tourbillo के फीचर्स के बात करें तो इसमें गजब के शानदार फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि आपको फ्रंट में बड़ी हॉर्सशू आकार की ग्रिल, क्वॉड एलईडी हेडलैंप्स, रियर में चौड़ी एलईडी टेललाइट्स, क्वॉड एग्जॉस्ट सेटअप, ऊपर की तरफ खुलने वाले दरवाजे समेत ऐसी-ऐसी खूबियां दिखती हैं। हाइपरकार के फ्रंट में एक बड़ी घोड़े की नाल जैसी ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों तरफ क्वाड LED हेडलैम्प हैं। कार के बीच में कंपनी के सिग्नेचर स्पाइन को देखा जा सकता है।
इंटीरियर डिजाइन
Bugatti Tourbillo डिज़ाइन की बात करें तो इसमें आपको पूरी तरह से नया केबिन और डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। इस कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को स्विस घड़ी निर्माताओं की मदद से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 600 से अधिक भागों से बना है, जिसमें टाइटेनियम के साथ-साथ नीलमणि और रूबी जैसे रत्न का उपयोग किया गया है।
Bugatti Tourbillon इंजन और पावर
Bugatti Tourbillon में आपको 8.3-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V16 हाइब्रिड इंजन दिया गया है। यह ICE इंजन अकेले 1000 hp और 900nm जनरेट करता है। इसी के साथ इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटरों को जोड़ा गया है। इस सेटअप के साथ हाइपरकार 1800hp का कुल पावर जनरेट करती है।
बुगाटी की नई हाइपर कार टोरबिलॉन में 8 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह हाइपरकार 4-व्हील ड्राइव है। इस हाइपरकार की टॉप स्पीड 445 किलोमीटर प्रति घंटे ती है और यह महज 2 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
Bugatti Tourbillon कीमत
Bugatti Tourbillon कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है यह कार बुगाटी चिरोन की जगह लेगी जिसकी कीमत 1,500 हॉर्स पावर के साथ 33 लाख डॉलर (करीब 27.57 करोड़ रुपए) है। वहीं बुगाटी टूरबिलॉन शुरुआती कीमत 46 लाख डॉलर (करीब 38.44 करोड़ रुपए) रखी गई है।
यहाँ भी पढ़ें-
- Honda WR-V कार दे रही आपको नाचने वाला धांसू परफॉरमेंस, इसके सिस्टम ने मचाई मार्केट में खलबली जाने फीचर्स
- खत्म हुए अब Brezza के दिन, अब Skoda की नयी SUV कार मार्केट में मचाएगी अपना तहलका
- अब गाँव की सडको पर भी दौड़ेगी Mahindra Bolero Electric SUV, देगी 400km की शानदार रेंज फीचर्स
- लूट लो भईया ! मात्र 2,20,000 रुपये में Mahindra Thar लेने का सुनहरा मौका हाथ से न जाने दे , जानें कैसे लें?