दोस्तों अगर आप भी आज के समय में अपनी कमाई करने के लिए कोई ऑटो को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन गाड़ियों के बारे में जानकारी न होने के कारण आपके समझ में नहीं आ रहा कि कौन से ऑटो को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर हो, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
जिसमें हम आपको TVS King Deluxe Auto के बारे में काफी विस्तार से बताएंगे। इसके अलावा यह ऑटो आपको काफी कम कीमत में भी देखने को मिल जाएगा जिसके साथ में आपको इसमें काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज मिलेगा। तो अगर आप भी इस ऑटो को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में बता देते हैं।
TVS King Deluxe Auto Specification:-
TVS King Deluxe Auto | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 199.26 cc |
Fuel Tank Capacity | 8.5 liters |
Max Power | 10.46 hp |
Seat Height | 1740 mm |
Mileage | 27.7 kmpl |
Top Speed | 60 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹2.47 Lakh |
Price (On-Road) | ₹2.71 Lakh |
Down Payment | ₹27000 |
TVS King Deluxe के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको इस ऑटो में मिलने वाली सभी बेहतरीन सुविधा के बारे में बता देते हैं टीवीएस कंपनी ने अपने इस ऑटो में हमें कई यूनिक प्रकार के फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की ड्राइवर केबिन में अच्छी लाइट, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, और वाटर बॉटल होल्डर, बेहतर इंजन कूलिंग, 3-स्टेज एयर फ़िल्टरेशन, सेमी मोनोकॉक चेसिस और ड्राइवर फुटरेस्ट जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस ऑटो में देखने को मिल जाएंगे जो की सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं।

TVS King Deluxe का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस ऑटो में मिलने वाले पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के बारे में बता देते हैं टीवीएस कंपनी ने इस ऑटो को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें 200 cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, BS6 इंजन प्रदान किया है जो की 10.46 hp की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस ऑटो के माइलेज की बात करी जाए तो यह ऑटो 1 लीटर पेट्रोल पर 27.7 किलोमीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है।
कीमत और डाउन पेमेंट
हमने आपको TVS King Deluxe Auto के फीचर्स और इंजन के बारे में काफी विस्तार से बता दिया है अब बात आती है इस ऑटो की कीमत और डाउन पेमेंट की, इस ऑटो की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती कीमत आपको 2.47 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इसे डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹27000 का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 10.5% ब्याज दर से 60 महीने तक हर महीने 5245 रूपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- आ गई रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने और उससे कम कीमत में 334 CC के इंजन, 30 kmpl के माइलेज के साथ Jawa 42 Bobber Bike
- मार्केट में बहुत जल्द तबाही मचाने के लिए आ रही है 689CC के इंजन, 17 kmpl के माइलेज के साथ Yamaha MT-07 Bike
- मात्र ₹ 8,339 में लाये 163.2 CC का दमदार इंजन और 45 kmpl का माइलेज देने वाली Hero Xtreme 160R 4V Bike
- अब मात्र ₹29,07,000 में लाये 4395 CC के इंजन, 13.16 kmpl का माइलेज और बेहतरीन फीचर्स देने वाली Range Rover Car को