Maruti Dzire: मारुति सुजुकी स्विफ्ट के लॉन्च के लगभग 3-6 महीने बाद डिजायर को लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें कि दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki बहुत ही जल्द भारीतय बाजार में Maruti Dzire का नया वैरिएंट पेश करने वाली हैं। यही वजह है कि न्यू जेनरेशन स्विफ्ट ने टोक्यो में अपनी शुरुआत की. हालांकि, डिजायर को खास तौर से भारतीय बाजार के लिए बनाया गया है।
इसमें आपको बहुत ही शानदार फीचर्स और दमदार इंटीरियर देखने को मिल जाता है यह काफी सारे बढ़िया फीचर्स के साथ मॉडर्न फीचर्स से भी भरी रहेगी। स्विफ्ट एक बहुत ही पॉपुलर ग्लोबल मॉडल है, यही वजह है कि न्यू जेनरेशन स्विफ्ट ने टोक्यो में अपनी शुरुआत की है। चलिए Maruti Dzire के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
इतने प्रीमियम फीचर्स के साथ
Maruti Dzire बहुत जल्द ही अपनी Dzire का 4th जनरेशन मॉडल लांच करेगी। कार में आपको प्रीमियम फीचर्स जैसे की सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा मिलने वाला है जो की आपको Swift 2024 में भी नहीं मिला हैं। लेकिन इसे अपने हैचबैक मॉडल से थोड़ा अलग करने के लिए, मारुति डिजायर को कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स से लैस कर सकती है और स्पाई शॉट्स ने पहले ही सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल-पैन सनरूफ मिलने का संकेत दिया गया है और इसमें 360-डिग्री कैमरा जैसे अन्य फीचर्स आपको इसमें देखने को मिल सकते हैं।
अन्य फीचर्स और डिज़ाइन
Maruti Dzire में आपको बलेनो और ग्रैंड विटारा की तरह ही HUD भी मिल सकता है इसके आलावा एनी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको मारुती टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6 एयरबैग और भी कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इस कार को कम्पनी बिलकुल नए डिज़ाइन में लांच करने वाली है जिसके फ्रंट में एक एग्रेसिव डिज़ाइन वाली बोल्ड ग्रिल नए डिज़ाइन वाले इंडीकेटर एक मस्कुलर क्लेमशेल बोनट देखने को मिलेगा।
इंजन पावर
इस कार में मिलने वाले इजन और पॉवर की बात करें तो इसमें आपको एक 1.2L Z12 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा जो की 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क बनाएगा। वहीँ इसमें आपको परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन भी मिलेगा। कार में CNG ट्रिम भी मिलने की आशंका हैं। आने वाले फेस्टिवलस सीजन में इसे लांच किया जा सकता हैं।
इतनी हो सकती है कीमत
Maruti Dzire की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत6.56 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 9.39 लाख (avg. ex-showroom) तक हो सकती है। मारुति डिज़ायर का मुकाबला होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से है।
यहाँ भी पढ़ें-
- 355 km की बेबाक रेंज के साथ हुई लांच Hyundai की कंटाप कार, इंटीरियर एकदम मस्त शानदार फीचर्स, जाने कितनी है कीमत
- Hyundai Aura जैसे शानदार कार को मिल रहा 1.37 लाख के बंपर डिस्काउंट पर घर ले जाने का बेहतरीन मौका, लेकिन ऐसे खरीदे
- जल्द ही भारतीय बाजार में भूचाल मचाने आने वाली है Toyota Corolla Cross कार, जानें लॉन्चिंग डेट और कितनी है कीमत
- जल्द ही मार्केट में आने वाली है 2 सेकंड में 100km की स्पीड पकड़ने वाली Bugatti First Hybrid Car, जानें कितनी है कीमत