Kia Carens: किआ कंपनी की कारें बहुत ही कम समय में भारतीय ग्राहकों के दिल पर राज करने लगी और जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली है। अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता दने कि किआ ने अपनी SUV Kia Carens की कीमत में बढोतरी कर दी है। अगर आप किआ की कार खरीदना चाहते हैं तो इसकी नई कीमतों के बारे में आपको जानकरी होना चाहिए।
Kia Carens की शानदार डिज़ाइन और अनोखे फीचर्स ग्राहकों के दिलो पर राज करते हैं। इसके इतने दमदार फीचर्स और जानदार इंजन माइलेज की बजह से Kia Carens को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप Kia Carens कार खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी नई कीमत के बारे में जानकारी होना चाहिए। आइये Kia Carens के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Kia Carens Features
अगर हम Kia Carens के फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें डिज़ाइन काफी आकर्षित देखने को मिलने वाली है। इसे आप इंपीरियल ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे सहित 8 रंग विकल्पों में खरीद सकते हैं। कीलेस एंट्री, शार्क फिन एंटिना, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड रिमोट कंट्रोल, 8 इंच का ऑडियो सिस्टम, बर्गलर अलार्म समेत और कई सेफ्टी से जुड़े बहुत से फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Kia Carens Engine and Mileage
Kia Carens एमपीवी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। आपको बता दें की इसका 1.5- पेट्रोल इंजन 115 PS की अधिकतम पॉवर और 144 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके आलावा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
अगर हम Kia Carens के माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर केरेंस का माइलेज 21 किमी/लीटर है। अपने दमदार माइलेज की बजह से इसने अपने ग्राहकों का दिल जीत लिया है।
Kia Carens New Price
Kia Carens की कीमत की बात करें तो मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने Carens MPV की कीमत बढ़ा दी है आपको बताएं कि Carens MPV में 8 हजार से लेकर 27000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद अब Kia Carens नई कीमत 10.52 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम की गई है। भारतीय मार्किट में किआ कैरेंस का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा रुमियन से होता है।
यहाँ भी पढ़ें-
- मारुती सुजुकी लेकर आई है Brezza का Urbano Edition, अब तक का सबसे बेस्ट मॉडल, जाने क्या होगी इसकी कीमत
- भारतीय मार्किट में लॉन्च हो गई Mercedes EQA 250+ इलेक्ट्रिक SUV, दुनिया की सबसे बेहतरीन कार, जाने कीमत
- 10 लाख से भी कम कीमत में अगर चाहिए कार, तो आपके लिए Tata Altroz Racer कार है बेस्ट ऑप्शन, जाने कीमत
- Mahindra बहुत जल्द मार्केट में पेश करने वाली है अपनी XUV 3XO EV कार, 500Km की देगी धाकड़ रेंज