भारतीय मार्किट में लॉन्च हो गई Mercedes EQA 250+ इलेक्ट्रिक SUV, दुनिया की सबसे बेहतरीन कार, जाने कीमत

Nazim Husain
3 Min Read
Mercedes EQA 250+

Mercedes EQA 250+: मर्सिडीज-बेंज भारतीय मार्केट में कल 8 जुलाई 2024 को अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV EQA को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ईवी एक ही वेरिएंट 250+ में पेश की जाएगी। Mercedes EQA 250+ एक GLA SUV का एक ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन है और इसे CBU के जरिए भारत में उपलब्ध करवाया जाएगा। जबकि यह वैश्विक स्तर पर यह 300 4मेटिक और 350 4मेटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

Mercedes EQA 250+ में आपको बहुत से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जो इस कार को और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते हैं। Mercedes EQA 250+ को लांच होने से पहले ही बहुत पसंद किया जा रहा था। ये कंपनी की इलेक्ट्रिक कार है जो सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज देने का दावा करती है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए। आइये Mercedes EQA 250+ के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।

Mercedes EQA 250+ Features

अगर हम इसके इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो डैशबोर्ड लेआउट में ऑल-ब्लैक थीम है। इसके साथ इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, एंबिएंट लाइटिंग, टरबाइन-स्टाइल एयर कंडीशनिंग वेंट, एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, जेस्चर कंट्रोल MBUX कनेक्ट जैसे बहुत से फीचर्स शामिल हैं।

Mercedes EQA 250+ Features
Mercedes EQA 250+ Features

Mercedes EQA 250+ Range

Mercedes EQA 250+ में एक सिंगल-मोटर वैरिएंट है जिसका पावर आउटपुट 188bhp और 385Nm का टॉर्क है। इस EV में 70.5kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इस ईवी की WLTP सर्टिफाइड रेंज 560 किमी है और इसे 100kW DC फ़ास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी को 35 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। Mercedes का दावा है कि यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 8.6 सेकेंड में पकड़ सकती है।

Mercedes EQA 250+ Price

भारतीय मार्किट में मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी मर्सिडीज EQA 250+ लॉन्च की है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Mercedes EQA 250+ का मुकाबला BMW iX1 जैसी कारो से होता है।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
Hello, my name is Nazim Hussain. I have been blogging since 2021 and now I am working as a writer in a leading news media site Dailyauto, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. Thank you✌
2 Comments