BYD Electric Car: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाडियों की डिमांड बढती ही जा रही है जिसके चलते हैं बीवाईडी की नई इलेक्ट्रिक कार को छोटे बैटरी के साथ लॉन्च की है बता दें यह कंपनी की एक सस्ती इलेक्ट्रिक रहेगी। आपकी जानकारी के लिए आपको आपको बता दें कि इस कार को कंपनी ने 10 जुलाई 2024 को BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया था। BYD Electric Car में आपको बहुत से नए नए फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
BYD Electric Car अपने बेहतरीन फीचर्स और रेंज की बजह से ग्राहकों के दिल पर राज कर रही है। इस कल को ग्राहक बहुत ही पसंद कर रहे हैं। बीवाईडी ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर नई ईवी का टीजर जारी किया है. यह कार Tata और MG मोटर जैसे ब्रांड्स के लिए नई कंपटीटर बनेगी। यह कंपनी की किफायती बैटरी से चलने वाली कार हो सकती है भारतीय ईवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स सबसे बड़ा नाम है। आइये BYD Electric Car के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BYD ATTO 3 Features
3 Features BYD ATTO 3 में आपको बहुत से अनेको फीचर्स मिलने वाले हैं इस मॉडल में सुरक्षा के लिए इस कार में शामिल ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसी कुछ सुविधाओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में पावर्ड फ्रंट सीट्स और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाओं को शामिल किया जा सकता है। ग्राहकों को काफी बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे जो की पैरानोमिक सनरूफ के साथ आने वाली गाड़ी है और इसके साथ आज मैं आपको पावर्ड फ्रंट सीट के साथ एक बार इकोनॉमिक्स सनरूफ और 5 इंच का टचस्क्रीन देखने को मिलेगा। इस नए वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही हाेगा।
BYD ATTO 3 Engine and Mileage
BYD Electric Car के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी के तरफ से नए अट्टो-3 वेरिएंट में शानदार प्रदर्शन में सक्षम छोटे आकार की 50kWh बैटरी पैक को जुदा गया है जो बहुत ही शानदार है। बता दें कि इन बैटरी से एसयूवी को 468 किलोमीटर और 521 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। BYD Atto 3 में लगी मोटर से इसे 150 kW की पावर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। अगर हम इसके माइलेज कि बात करें तो ये बैटरी को सिंगल चार्ज पर 521 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने की क्षमता रखती है।
BYD ATTO 3 Price
BYD Electric Car की कीमत की कीमत कि बात करें तो भारतीय मार्केट एक्स-शोरूम प्राइस 43.27 लाख रुपये से शुरू है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें। भारत में BYD एटो 3 का मुकाबला MG ZS EV से होगा। इसके अलावा यह अपकमिंग कार टाटा कर्व EV, मारुति सुजुकी EVX और हुंडई क्रेटा EV को भी टक्कर देगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- 4 सेकेंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार Land Rover Defender OCTA कार, जाने क्या है कीमत
- सोचिए मत सिर्फ 1 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके अपने घर ले जाओ New Maruti Suzuki Swift कार, जाने फीचर्स
- Creta को राहत पहुचाने बहुत जल्द आ रही है New Maruti XL7 कार, मिलेगा धाकड़ 28KM प्रति लीटर का माइलेज
- Honda Elevate पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, इसके साथ ही मिलेगा स्विट्जरलैंड की यात्रा करने का मौका, जाने कीमत