Creta को राहत पहुचाने बहुत जल्द आ रही है New Maruti XL7 कार, मिलेगा धाकड़ 28KM प्रति लीटर का माइलेज

Nazim Husain
4 Min Read
New Maruti XL7

New Maruti XL7: अगर आप कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आप कान्फुज हैं कि कौन सी कार सबसे बेस्ट है जिसमे आपको अनेको फीचर्स मिलते हैं तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नही है बल्कि आपको कुछ दिन का इंतज़ार करना होगा क्यूंकि भारतीय मार्केट में बहुत ही जल्द अब तक की सबसे बेहतरीन कार New Maruti XL7 लॉन्च होने वाली है। New Maruti XL7 में आपको गजब के फीचर्स मिलने वाले हैं।

New Maruti XL7 कार आपने शानदार फीचर्स और दमदार इंजन माइलेज कि बजह से लॉन्च होने से पहले ही ग्राहकों के दिलो पर राज कर रही है। ग्राहक इस कार के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। New Maruti XL7 में आपको 28KM प्रति लीटर के माइलेज के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑडियो स्पीकर, एंड्राइड ऑटो जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगी। आइये New Maruti XL7 के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।

New Maruti XL7 Features

मार्केट में आने वाली New Maruti XL7 में आपको फीचर्स के तौर पर 8 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑडियो स्पीकर, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सिस्टम जैसे कई प्रकार के शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें सभी पैसेंजर के लिए सेफ्टी बेल्ट भी मिल जाती है। सेकेंड रो पैसेंजर के लिए एडजेस्टेबल हेडरेस्ट मिलता है।

New Maruti XL7 Features
New Maruti XL7 Features

New Maruti XL7 Engine & Mileage

New Maruti XL7 में आपको 1.5-litre K15B का पेट्रोल इंजन लगाया है जो 105 ps की मैक्सिमम पावर और 138 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन क्षमता के साथ में मारुति की यह एमपीवी सेगमेंट की गाड़ी सबसे शानदार परफॉर्मेंस देती है। इस गाड़ी में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स देखने को मिल जाते हैं। यह इस पावर इंजन के साथ 22 किलोमीटर का माइलेज प्रदान कर सकती है जो इसे सबसे बेहतर बनाता है।

New Maruti XL7 Price & Launch Date

मारुती XL7 एक MPV कार है जो भारत में 12.00 लाख-13.00 लाख की अनुमति कीमत लॉन्च होगी। अगर इसके लॉन्च डेट की बात करें तो New Maruti XL7 को नवंबर 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। बता दें कि यह कार सिर्फ पेट्रोल वर्जन में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला Creta ,Maruti Ertiga, KIA Carens और Maruti XL6 से होगा।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
Hello, my name is Nazim Hussain. I have been blogging since 2021 and now I am working as a writer in a leading news media site Dailyauto, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. Thank you✌
2 Comments