Mercedes-Benz: भारतीय मार्केट में मर्सिडीज-बेंज इंडिया 8 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च किया है जिसका नाम Mercedes EQA 250+ है। यह मर्सिडीज़-बेंज GLA का इलेक्ट्रिक है जिसका फुल्ली लोडेड वर्जन EQA 250+ भी उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है।
Mercedes-Benz डिज़ाइन की बात करें तो नई EQA में आगे और पीछे की तरफ़ LED लाइट बार, तीन-पॉइंटेड स्टार पैटर्न वाली नई ग्रिल, 19-इंच के अलॉय व्हील और रैपअराउंड LED टेललाइट्स हैं। Mercedes EQA 250+ में आपको बहुत से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले हुएँ जो इस कार को बहुत ही एडवांस बनाते हैं। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी आपको 560 किमी का शानदार रेंज प्रदान करेगी। आइये Mercedes EQA 250+ के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
मिलेंगे शानदार फीचर्स
Mercedes EQA 250+ के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो डैशबोर्ड लेआउट में ऑल-ब्लैक थीम है। इस मर्सिडीज कार में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, दमदार साउंड सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, हेड-अप डिस्प्ले, ऑगमेंटेड रियलिटी, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इन-बिल्ट नेविगेशन, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक टेलगेट और इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स जैसे बहुत से फीचर्स दिए गए हैं।
इसके साथ 12 स्पीकर 710 वॉट बर्मेस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, मर्सिडीज मी कनेक्ट विद ओटीए अपडेट्स, ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, जेस्चर कंट्रोल MBUX कनेक्ट फीचर्स समेत काफी कुछ शामिल है।
मिलेगा 560 किमी का रेंज
Mercedes-Benz EQA 250+ में आपको सिंगल फ्रंट माउंटेड मोटर है जो कि 188bhp की पावर और 385Nm का टॉर्क जनरेट करती है। EQA की इलेक्ट्रिक मोटर इसे 8.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है। Mercedes-Benz EQA 250+ में 70.5 kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। Mercedes-Benz EQA 250+ की WLTP सर्टिफाइड रेंज 560 किमी है।
इसकी टॉप स्पीड 160 kmpl है। जो एक बार चार्ज करने पर 560 किमी (WLTP) की रेंज प्रदान करती है और मर्सिडीज-बेंज EQA 250+ को 11kW AC चार्जर से सात घंटे और 15 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
कीमत है इतनी
Mercedes EQA 250+ की कीमत कि बात करें इसकी भारतीय मार्केट में मर्सिडीज-बेंज ने 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। भारत में मर्सिडीज-बेंज EQA का मुकाबला किआ EV6, BMW iX1, वॉल्वो C40 रिचार्ज और वॉल्वो XC40 रिचार्ज से होगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- इंडिया की अब तक की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च BYD Electric Car, जाने फीचर्स और कीमत
- 4 सेकेंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार Land Rover Defender OCTA कार, जाने क्या है कीमत
- सोचिए मत सिर्फ 1 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके अपने घर ले जाओ New Maruti Suzuki Swift कार, जाने फीचर्स
- Creta को राहत पहुचाने बहुत जल्द आ रही है New Maruti XL7 कार, मिलेगा धाकड़ 28KM प्रति लीटर का माइलेज