आज भी SUV सेगमेंट की रानी बनी हुई हैं Scorpio, देश में शहर से लेकर गांव तक समोसो की तरह बिक रही

Nazim Husain
3 Min Read
Mahindra Scorpio
Rate this post

Mahindra Scorpio शहर से लेकर गाँव तक Mahindra Scorpio SUV को हर कोई जनता हैं क्योंकि यह एक दमदार फीचर्स और शानदार इंटीरियर इंजन के साथ मार्केट में आती है। भारत की लोकप्रिय SUVs में से एक Scorpio थोड़े बदले अंदाज में नजर आएगी इसका डिजाइन नहीं बदला है बस कुछ फीचर्स को अपडेट किया गया है। देश के सबसे बड़े SUV मैन्युफैक्चरर में से एक महिंद्रा ने अपनी खास एसयूवी को अपडेट किया है।

Mahindra Scorpio SUV को हर कोई इसके दमदार अंदाज और मजबूत बॉडी के लिए सब पसंद करते हैं। दमदार इंजन और फीचर्स के साथ आने वाली इस कार के इस समय झंडे गड रहे हैं। आइये Mahindra Scorpio SUV के बारे में डिटेल्स से जानते हैं आखिर क्यों लोग इसको इतना पसंद करते हैं।

18km तक का माइलेज

Mahindra Scorpio में आपको 2.2-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल जाता है इसमें यह एक ही पॉवरट्रेन में आता हैं जो की बहुत ही पावरफुल हैं। इस इंजन के द्वारा 132 Ps की पावर और 300 Nm का ट्रक बनता है। इसमें क्लासिक 16.46 kmpl माइलेज के साथ आती है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है। माइलेज के मामले में भी SUV काफी अच्छी हैं इसमें आपको पूरे 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं।

इंटीरियर और सेफ्टी

Mahindra Scorpio के इंटिरीयर और सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें आपको बहुत सारे शनदार फीचर्स मिलते हैं।  इसमें आपको 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता हैं और क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एयर कंडीशनिंग जैसी सुविधाएं भी शामिल है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और एक रियरव्यू कैमरा शामिल है। ये सुविधाएँ टक्कर की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा करने और वाहन की समग्र सुरक्षा बढ़ाने में मदद करती हैं।

इंटीरियर और सेफ्टी
इंटीरियर और सेफ्टी

इतनी रहती हैं कीमत

Mahindra Scorpio में आपको 7 और 9 सीटर कॉन्फिग मिल जाते हैं। इसमें आपको दो वेरिएंट और 5 रंगो में उपलब्ध है बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 14 रुपए बेचा जाता है और इसका टॉप वेरिएंट के लिए 18 लाख रूपए तक जाता हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में किआ सेल्टोस, रेनॉ डस्टर, एमजी हैक्टर और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
Hello, my name is Nazim Hussain. I have been blogging since 2021 and now I am working as a writer in a leading news media site Dailyauto, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. Thank you✌
2 Comments