Maruti की इस फेमस नंबर 1 सेडान पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट ऑफर, जल्दी लाभ उठाओ

Nazim Husain
3 Min Read
Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Maruti Suzuki Dzire आपके लिए बहुत ही बेहतरीन है। क्योंकि हाल में ही अभी Maruti Suzuki Dzire पर फिलहाल जून 2024 के महीने में हजारों रुपयों का डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। Maruti Suzuki Dzire हैचबैक पर काफी फीचर्स बेहतरीन इंजन दे रही है।

Maruti Suzuki Dzire को खरीदकर आप अपने हजारो रुपए की बचत कर सकते हैं। कंपनी की ओर से इसका तो खरीदने पर कितने का डिस्काउंट और कितने का फोन मिल रहा है इसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं।

हजारों के डिस्काउंट का उठाये लाभ

साल 2024 जून के महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर सेडन कार aruti Suzuki Dzire पर काफी डिस्काउंट ऑफर में दिया है। मारुति की ओर से Dzire कार पर भी May 2024 में अधिकतम 33100 रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। कर के ऑटोमेटिक वेरिएंट पर फिलहाल आपको ₹30000 का डिस्काउंट मिल रहा है इसके मैन्युअल वेरिएंट पर आपको ₹25000 का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि डिजायर पर 15 हजार रुपये के कन्‍ज्‍यूमर ऑफर के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का ही एक्‍सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट का फायदा मिल रहा है।

दमदार पॉवरट्रेन

Maruti Suzuki Dzire में आपको एक दमदार पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है  1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, यह एक हाई पावर इंजन हैं जो की 90bhp की मैक्सिमम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ साथ आपको CNG वेरिएंट में आपको 77bhp की मैक्सिमम पावर और 98.5Nm का पीक टॉर्क मिलता है। बता दे कि इस कार में आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल  दोनों ही गियरबॉक्स ऑप्शन देने के लिए मिल जाता है।

swift dzire cng price
Swift Dzire CNG Price

25 km का माइलेज

बात कि जाए इस कार के माइलेज की तो Maruti Suzuki Dzire  के मैनुअल वेरिएंट में 24 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में 25 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है। जो इस कार को और भी अधिक पॉवरफुल बनता है। वाही इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख रूपए से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 10 लाख रूपए तक जाती हैं। इससे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी शोरुम में जाकर जानकारी प्राप्त कर स्केट हैं।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
Hello, my name is Nazim Hussain. I have been blogging since 2021 and now I am working as a writer in a leading news media site Dailyauto, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. Thank you✌
2 Comments