Xiaoma Mini Electric car: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक गाडियों की डिमांड को देखते हुए अब कई ब्रांड अपनी गाड़ियों को देश में पेश करना चाहती है। चीन की बेस्टयून ब्रांड शओमा ने बीते साल छोटा इलेक्ट्रॉनिक कर लॉन्च की थी इस कर के साथ कंपनी माइक्रो-ईवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी का बढ़नी चाहती है। ऐसा ही एक चाइनीज कार ब्रांड हैं Xiaoma जिसने फिलहाल चाइना में अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया हैं जो की अविश्वसनीय रेंज और फीचर्स लेकर आ रही हैं।
इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स बनाकर इन्हें अधिक उपयोगी बना रहे हैं। इसलिए माइक्रो-EV सेगमेंट भी तेजी से बढ़ रहा है चीन इस मामले में काफी आगे है, और वहाँ लगातार कई माइक्रो ईवी मॉडल्स लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी के चलते चीन हल में ही जल्द Xiaoma Mini Electric car इलेक्ट्रॉनिक कार को लांच करने वाली है जिसमे आपको अनेक प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। आइये इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
इंटीरियर झक्कास
Xiaoma की इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में आपको इंटीरियर एक दम झक्कास देखने को मिलने वाला है। इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में आपको एक टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं जो की 7-इंच की यूनिट होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर में आपको डैशबोर्ड में आकर्षक डुअल-टोन थीम मिलने वाली है जो इस कार को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है। Xiaoma Mini Electric car में डुअल-टोन रंग योजना के साथ एक विशिष्ट बॉक्सी प्रोफ़ाइल है, जो आपको एक चमकदार, एनिमेटेड सौंदर्य अनुभव देता है।
इसका राउंड कनेर वाली बड़े चौकोर LED हेडलैंप जो की काफी ब्राइट हैं और यह कार में एयरोडायनामिक व्हील का यूज़ किया गया है जो रेंज को बढ़ाने में मददगार हैं। जिस बजह से इस इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
1200 km तक की रेंज देने में सक्षम
Xiaoma FME प्लेटफार्म पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार जिसमें आपको ईवी और रेंज एक्सटेंडर डेडिकेटेड चेसिस मिलता हैं। Xiaoma Mini Electric car पर आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स इस कार में दिए गए हैं। इस कार को इस तरीके से तैयार किया है. कि इस सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर से लेकर 1200 किलोमीटर तक चला सकते हैं, क्योंकि इसमें 800 वॉट का आर्किटेक्चर सपोर्ट दिया है।
Xiaoma कार को पावर देने के लिए इसमें आपको एक 20 kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है जो कि रियर शाफ्ट पर लगायी गयी है। वही मोटर को पावर देती हैं एक लिथियम-आयरन फॉस्फेट (LFP) यूनिट बैटरी। रेंज को लेकर जानकारी मिली हैं।
इतनी हैं कीमत
बात करें इस कार की कीमत कि तो बता दे कि चाइनीज बाजार में इस कार की कीमत 30,000 से 50,000 युआन (करीब 3.47 लाख से 5.78 लाख रुपए) तक रहती हैं। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लाया जाना हैं। इस कार में आपको सेफ्टी के लिए इस Xiaoma इलेक्ट्रिक कार में ड्राइवर साइड एयरबैग दिए जाते है।
यहाँ भी पढ़ें-
- Maruti Grand Vitara कार पर 74,000 का भारी डिस्काउंट, कम कीमत में घर ले जाने का सुनहरा मौका
- मौका है तो मार लो चौका नही तो बाद में पछताओगे, इस 5 सीटर SUV पर 83,500 रुपये का भारी डिस्काउंट
- हजारो यूनिट की बिक्री के साथ टॉप पर आ गई Maruti Fronx, दमदार इंजन फीचर्स और डिज़ाइन
- भारतीय मार्केट में तबाही मचाने आ रही है 5-Door Mini Cooper कार बहुत ही जल्द, जाने क्या हैं फीचर्स और कीमत