Maruti Fronx: भारत में मिडल क्लास के लिए कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी का जलवा कई बरसों से कायम है। हर नई लांच होने वाली कार जबरदस्त सेल पकड़ती है। Maruti Fronx को ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। फ्रॉन्क्स की सबसे खास बात है इसका आकर्षक डिजाइन है और इसमें एक बोल्ड और मस्कुलर फ्रंट ग्रिल, स्लीक हेडलैंप्स, और एक कूपे जैसी रूफलाइन है।
यह डिजाइन इसे सड़क पर एक अलग पहचान दिलाता है। इसके साथ ही इसमें 10 रंगों का विकल्प मिलता है जिससे आप अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं। आइये Maruti Fronx के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
इंजन में है पॉवर
Maruti Fronx में आपको दो इंजन का आप्शन देखने को मिलेगा। पहला माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड के12सी इंजन व अपडेटेड 998सीसी टर्बोचार्ज्ड तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है वहीँ दूसरा ऑप्शन आपको1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का मिलता हैं जिसमे आपको 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। आखिरी बार बलेनो आरएस में दिया गया था। दोनों इंजन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है।
29km तक का माइलेज
Maruti Fronx के माइलेज की बात अगर कि जाए तो इसमें आपको मैन्युअल और आटोमेटिक वेरिएंट द्वारा आपको 23-23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है। इस कार को माइलेज को लेकर भी बहुत पसंद किया जा रहा है। मारुति फ्रॉन्क्स mileage का एआरएआई द्वारा दावा किया गया 20.01 से 28.51 किमी/किलोग्राम है।
इंटीरियर फीचर्स हैं मस्त
इसके इंटीरियर और फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पावर विंडो फ्रंट काफी सारे फीचर्स शामिल है। 1.0L ट्रबोबूस्टरजेट इंजन में 998 cc का डिस्प्लेसमेंट पर 98.69bhp@5500rpm की मैक्स पावर मिलती है। इसमें एक 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आती हैं।
वहीँ इस कार में सेफ्टी के लिए आपको 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिल जाते हैं।
कीमतें
भारतीय मार्केट में Maruti Fronx को 7.60 लाख रूपए तक में बेचा जा रहा है वाही इसकी वेरिएंट के लिए कीमत 13.10 लाख रूपए तक जाती हैं। टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी कारों से होता है। Maruti Suzuki Fronx SUV उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक स्टाइलिश, दमदार और किफायती SUV चाहते हैं। यह Creta को कड़ी टक्कर देती है और निश्चित रूप से भारतीय बाजार में लोकप्रियता हासिल करेगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- भारतीय मार्केट में तबाही मचाने आ रही है 5-Door Mini Cooper कार बहुत ही जल्द, जाने क्या हैं फीचर्स और कीमत
- देश की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार MG Comet Ev पर आया पूरे ₹50,000 का भारी डिस्काउंट, फटाफट से खरीदें?
- पहाड़ो को टहलने वाली Jeep Compass SUV पर आया भारी डिस्काउंट, अब सिर्फ इतने में ले जाएँ घर
- आज भी SUV सेगमेंट की रानी बनी हुई हैं Scorpio, देश में शहर से लेकर गांव तक समोसो की तरह बिक रही