Toyota Fortuner Hybrid:- दोस्तों अपने मार्केट में टोयोटा की गाड़ियों का काफी ज्यादा नाम सुना होगा जो कि आज के समय में चलने वाली सबसे बेहतरीन कार है यह कार अपने दमदार परफॉर्मेंस के चलते लोगों के दिलों पर राज करती है। लेकिन क्या आपको पता है कि टोयोटा कंपनी ने अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड कार को लांच कर दिया है, जिसके मार्केट में आते ही एक बड़ा ही कोहराम मच गया है।
मार्केट में कोहराम मचने का कारण इस कार में में मिलने वाला दमदार इंजन है इस कार में आपको 2755CC का काफी दमदार इंजन और एक बेहतरीन लुक देखने को मिल जायेगा, और इसकी सबसे खास बातें है कि यह कार हमें काफी कम कीमत में भी देखने को मिल जाएगी जिस वजह से कम बजट वाले लोग भी इस कार को काफी आसानी से खरीद सकते हैं।
Toyota Fortuner Hybrid Car Specification:-
Toyota Fortuner Hybrid | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 2755cc |
Fuel Tank Capacity | 80 liters |
Max Power | 16 bhp |
Max Torque | 42 Nm |
Mileage | 10.3-14.6kmpl |
Top Speed | 190 km/h |
Price (ex-showroom) | ₹44.72Lakh |
Price (On-road) | ₹50.09 Lakh |
Down Payment | ₹4.5-₹5 Lakh |
Toyota Fortuner Hybrid के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको Toyota Fortuner Hybrid के सभी फीचर्स के बारे में बता देते हैं। टोयोटा कंपनी ने अपनी इस फॉर्च्यूनर कार में हमें काफी यूनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये है, जो कि इस कार को चलाने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं। फीचर्स के तौर पर आपको इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स-फ्री ओपनिंग के साथ पावर्ड टेलगेट, पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल-टोन इंटीरियर, लेदर सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, 11 JBL स्पीकर, सबवूफर, एम्प्लीफायर जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Toyota Fortuner Hybrid का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बाद अब हम आपको Toyota Fortuner Hybrid car के दमदार इंजन के बारे में जानकारी दे देते हैं कंपनी ने अपनी इस कार की परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए इसमें हमें 2755cc का काफी दमदार सा इंजन प्रदान किया है जो की 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है। यह इंजन 16 bhp की मैक्सिमम पावर और 42 Nm के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस कार के माइलेज की बात करें तो यह कार हमें 10.3 से 14.6 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी अच्छा माइलेज प्रदान करती है और 190 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहती है।
कीमत और डाउन पेमेंट
बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में जाने के बाद अब हम आपको इस कार की कीमत के बारे में बता देते हैं Toyota Fortuner Hybrid की कीमत की बात करी जाए तो इस कार की एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत आपको 44.72 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस कार को डाउन पेमेंट में खरीदना चाहते हैं तो इस कार के लिए डाउन पेमेंट 4.5 लाख रुपए से ₹500000 के बीच होगा जिसके बाद आपको 60 महीने तक हर महीने 9.8% ब्याज दर से 93,049 रुपए की मंथली किस्त जमा करनी पड़ेगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- Kawasaki Z1000 Bike को अभी लाएं, जो मिल रही है 1043CC इंजन के साथ बस इतने रुपये में
- 373CC वाले इंजन के साथ Bajaj Pulsar NS400Z मिल रही है बस इतने रुपये में
- सिंगल चार्ज में 62 किलोमीटर की रेंज इस BGauss C12i Scooter में और कीमत बस इतनी
- Best Bike Under 5 Lakh जाने भौकाली लुक और दमदार इंजन देने वाली बाइक के बारे में