Nissan Magnite: अगर आप एक बेहतरीन कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट इतना नही की अप एस बेस्ट कार खरीद सकें तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीइ क्यूंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के मध्यम से Nissan Magnite के बारे में बताने वाले हैं। भारत में बीते पिछले 6 महीनों में हैचबैक, सेडान और अन्य सेगमेंट गाडीओ की तुलना में SUV गाड़ियों को ज्यादा खरीदा गया हैं।
इसी बढ़ते एसयूवी क्रेज को देखते हुए जापानी कंपनी “Nissan” ने अपने सब कम्पैक्ट SUV पर भारी छूट का ऐलान किया हैं। Nissan Magnite कार में आपको फीचर्स भी दमदार मिलने वाले हैं जो इस कार को एडवांस बनाते हैं। यदि आप आने वाले दिनों में एक बेहतरीन कार खरीदना चाहते है जो आपके जरूरतों को पूरा करे साथ ही आपके बजट में भी फिट है। आइये इसके डिस्काउंट के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Nissan Magnite पर कितने का छूट?
कंपनी ने भारतीय ग्राहकों का दिल जीत लिया है निसान मैग्नाइट सब कम्पैक्ट एसयूवी की चुनिदा मॉडल पर आपको 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट कैश मिल रहा है। इसमें आपको कुछ एक्सेसरीज़ पैकेज भी छूट वाली कीमत पर या फ्री में उपलब्ध है। इतना ही नही बल्कि आपको इस मॉडल पर 35,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा हैं।
इसके आलावा इसमें अन्य डिस्काउंट भी मौजूद है जिससे अभी खरीदें जाने पर टोटल 85,000 रुपये अक का बचत किया जा सकता है। वैसे इसकी कीमत की बात करें तो 6 लाख रुपए से शुरू होकर 11.27 लाख रुपए तक जाता हैं।
Nissan Magnite के फीचर्स
फीचर्स के तौर पर आपको इसमें पावर स्टिरिंग, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडोज़ फ्रन्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऐसी, अलॉय व्हील, मल्टी फंगक्शन स्टिरिंग व्हील देखने को मिलेगा। फ्रन्ट केबिन के डैशबोर्ड पर 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दूरी, गति, लो फ्यूल इनिकेटर जैसे अन्य चीजों को ट्रैक करने की सुविधा और इसमें आपको एक 8-इंच का इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो एवं एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ दिया गया हैं।
Nissan Magnite इंजन और माइलेज
Nissan Magnite में आपको दो इंजन आप्शन देखने को मिल जायेंगे। पहले इंजन 1 लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड है और वहीँ दूसरा 1 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन। इसके ट्रांसमिसन की बात करे तो 5-स्पीड मैनुअल, CVT और EZ शिफ्ट, टोटल तीन ऑप्शन दिए गए है। इसका माइलेज 17.4 Kmpl से 20 Kmpl के बीच हैं लेकिन ग्राउन्ड लेवल पर इससे कम या इतना ही देखने को मिल सकता है।
Maruti Eeco Car: यदि आप एक शानदार एक ईको खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि मारुति ईको भारतीय कार मार्केट में चार वेरिएंट 5-सीटर स्टैंडर्ड (O), 5-सीटर एसी (O), 5-सीटर एसी सीएनजी (O) और 7-सीटर स्टैंडर्ड (O) के साथ 7 पैसेंजर के बैठने के लिए आरामदायक सीट दिया गया है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की वैसे तो इस कार की कीमत भातीय मार्केट 5.32 से शुरू है लेकिन आप इस मस्य रक्षाबंधन के ऑफर की बजह से इसे केवल ₹14,953 की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं।
Contents
Maruti Eeco Car के फीचर्सMaruti Eeco Car इंजन और ट्रांसमिशनMaruti Eeco Car की कीमत
Maruti Eeco Car किसी भी दमदार कार से कम नही है क्यूंकि इस कार में भी आपको बहुत से गजब के शनदार फीचर्स मिल जाते हैं जो इस कार को और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जनना बहुत ही जरुरी है। आइये Maruti Eeco Car के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Maruti Eeco Car के फीचर्स
Maruti Eeco Car में आपको बहुत से शानदार फीचर्स मिल जाते हैं जो इसे और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। इस कार में डिजिटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल्स, रिक्लाइन फ्रंट सीट, अल एसी और 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट जैसे जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके कुछ खास फीचर्स में 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। मेनूअल एसी और 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Eeco Car इंजन और ट्रांसमिशन
इस एमपीवी कार में आपको पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 81 पीएस पॉवर और 104.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। आपको इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसके सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। सीएनजी मोड में यह इंजन 71bhp का पावर और 95Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो इसमें वेरिएंट में: 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर और मारुति इको सीएनजी वेरिएंट में: 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है यह माइलेज एक शानदार माइलेज है जो इस कार को और भी दमदार बनती है।
Maruti Eeco Car की कीमत
अगर हम Maruti Eeco Car की कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होकर 6.58 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। लेकिन इस समय आप रक्षाबंधन के इस खास मौके पर आप इस कार को सिर्फ ₹14,953 की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें।
यहाँ भी पढ़ें-
- रक्षाबंधन के मौके पर Rs.14,953 की मंथली EMI पर खरीदें Maruti की ये छोटी कार, मिलेगा 27Kmpl माइलेज और शानदार फीचर्स
- 450Km की रेंज के साथ मार्केट में बहुत जल्द लॉन्च होगी Mahindra XUV e9 कार, जाने फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स से
- रक्षाबंधन के ख़ास ऑफर पर 84,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके ले जाएँ घर Maruti Fronx, तोड़ दिए हैं सब के रिकार्ड्स, 28kmpl का माइलेज
- बहुत जल्द भारतीय मार्केट में भूचाल मचाने आ रही है Mahindra BE.05 EV, मिलेगा 450Km का रेंज, जाने कीमत