दुनिया की सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक जिसने लुक में किया R15 बाइक का पत्ता साफ़ 129km की रेंज के साथ लाये सिर्फ ₹8,758 में 

Mohd Anas
4 Min Read
Ferrato Disruptor Bike
5/5 - (1 vote)

Ferrato Disruptor Bike:- दोस्तों जैसा कि आपने देखा होगा कि आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक का काफी ज्यादा दौड़ चल रहा है जिसके चलते ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को ही ज्यादा खरीद रहे हैं। तो अगर आप भी आज के समय में कोई इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए Ferrato Disruptor Bike काफी बेहतरीन साबित हो सकती है।

जिसमें आपको R15 और KTM जैसी बाइक से धांसू लुक और पावरफुल बैटरी के साथ लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी। साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स भी प्रदान किए हैं और इसकी सबसे खास बात की आप इस बाइक को काफी कम कीमत में अपने घर ला सकते हैं चलिए हम आपको इस बाइक की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।

Ferrato Disruptor Bike Specification:-

Ferrato Disruptor BikeSpecification
Battery Capacity3.97 Kwh
Battery Charging Time5 hrs
Max Power6.37 kW
Max Torque228 Nm
Seat Height700 mm
Range129 Km
Top Speed95 km/h
Price (Ex-Showroom)₹1,54,999
Price (On-Road)₹1,75,163
Down Payment₹8758

Ferrato Disruptor के फीचर्स

सबसे पहले हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले सभी बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता देते हैं फीचर्स के तौर पर आपको इस बाइक में यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे की एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन, राइडिंग मोड्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग और फाइंड माई स्कूटर, अलॉय व्हील, 17 इंच के टायर, साउंड बॉक्स और 16 लीटर का ऑनबोर्ड स्टोरेज  जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको Ferrato Disruptor Bike में देखना जाएंगे जो कि इस बाइक को चलाने में एक अलग ही मजा प्रदान करते हैं।

Ferrato disruptor price
Ferrato disruptor price

Ferrato Disruptor की बैटरी और रेंज

Ferrato Disruptor Bike में मिलने वाली पावरफुल बैटरी और रेंज की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें काफी पावरफुल सी 3.3 kW मोटर के साथ 3.97 Kwh की काफी पावरफुल बैटरी प्रदान की है, जो की फुल चार्ज होने में 3 से 5 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 129 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है और 95 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहती है।

Ferrato Disruptor की कीमत

बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल बैटरी, रेंज के बारे में जाने के बाद आप बात आती है Ferrato Disruptor Bike की कीमत की इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 1,54,999 रुपए है, लेकिन अगर आपके पास इतने रुपए नहीं है और आप इस बाइक की परफॉर्मेंस को देखकर इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इस बाइक को 8758 रुपए के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 60009 रुपए की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Dailyauto.in पर, हमारी वेबसाइट उन सभी लोगों के लिए है जो कार, बाइक और ऑटोमोबाइल्स से जुड़ी सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद जानकारी पाना चाहते हैं। इस वेबसाइट पर हमारा मकसद आपको ऐसी जानकारी देना जिससे आप एक सही फैसला ले सकें, चाहे आप पहली बार गाड़ी खरीद रहे हों या एक ऑटोमोबाइल लवर हों। अगर आपको गाड़ियों से प्यार है, तो हमारी वेबसाइट आपके लिए एक परफेक्ट जगह है। आप हमारी वेबसाइट के नोटिफि़ˈकेश्‌न्‌ को ऑन कर सकते हैं जिससे आपको हर दिन नई और सही जानकारी प्राप्त हो।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *