Volkswagen Virtus Car:- अगर आपका भी कम बजट है और आप कार को खरीदने का सपना देख रहे है तो आपका यह सपना अब पूरा हो सकता है क्योंकि अब आप सिर्फ 1,33,000 रुपए में Volkswagen Virtus Car को अपने घर ला सकते हैं, जिसमें आपको काफी पावरफुल सा इंजन और बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाएगा।
इसके अलावा आपको इस बेहतरीन कार में आज के समय में चलने वाले सभी यूनिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे तो अगर आप इतने रुपए की कीमत में इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो हमारे इसलिए में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Volkswagen Virtus Car Specification:-
Volkswagen Virtus Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 999 cc – 1498 cc |
Fuel Tank Capacity | 40 liters |
Max Power | 113.98 – 147.51 bhp |
Max Torque | 178 Nm – 250 Nm |
Seat Height | 1507 mm |
Mileage | 18.12 – 20.8 kmpl |
Top Speed | 190 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹11,55,900 |
Price (On-Road) | ₹13,29,058 |
Down Payment | ₹1,33,000 |
Volkswagen Virtus के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको इस बेहतरीन कर के फीचर्स के बारे में बता देते हैं फीचर्स के तौर पर आपको इस कार में यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे की 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग ओवीआरएम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और ऑटो हैडलैंप।

इसके अलावा 6 एयरबैग, ABS, EBD, ECS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड आइसोफिक्स सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं और इस कार की ड्राइविंग में एक अलग ही मजा प्रदान करते हैं।
Volkswagen Virtus का इंजन और माइलेज
Volkswagen Virtus Car के इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ने इस कार की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें काफी पावरफुल से दो पेट्रोल इंजन विकल्प प्रदान किए हैं जो की 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI के हैं। इस कार में 1.0-लीटर TSI इंजन 115PS की पावर जेनरेट करता है, जबकि 1.5-लीटर TSI इंजन 150PS की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस कार के माइलेज की बात करें तो यह कार 18.12 – 20.8 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Volkswagen Virtus की कीमत
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Volkswagen Virtus Car के इंजन और बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है इस कार की कीमत की। इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 11,55,900 रुपए है। इसके अलावा अगर आपके पास इतने रुपए नहीं है और आप इस बेहतरीन कार को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आप 1,33,000 रुपए का डाउन पेमेंट कर सकते हैं जिसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 30220 की मंथली EMI को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- कार के शोरूम पर लगी लंबी लाइन क्योंकि अब ला सकते हैं 2,99,016 में 1493CC का दमदार इंजन प्रदान करने वाली Kia Seltos Car
- हर गरीब इंसान को मिलेगी सिर्फ ₹143000 में 1498CC के इंजन और लग्जरी फीचर्स देने वाली Honda City Car
- आज तक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक नहीं देखी होगी जो दे रही है सिंगल चार्ज में 140 km की रेंज वो भी सिर्फ ₹6,861 में
- सिर्फ ₹ 4,451 देकर ख़रीदे 95 km की लंबी रेंज और यूनिक प्रकार के फीचर्स देने वाला बेहतरीन Hop Electric LEO Scooter