Hyundai Aura: अगर आप भी एक अच्छी और km बजट में कोई शानदार फीचर्स और दमदार इंजन वाली कार खरीदना चाहते हैं तो Hyundai Aura आपके लिए बहुत ही शानदार आप्शन हप सकता हैं क्योंकि इसमें आपको शानदार फीचर्स के साथ साथ गजब के इंटीरियर भी देखने को मिलता है। बता दें कि दिग्गज कार निर्माता Hyundai ने अपनी फेमस कार Hyundai Aura को CSD के लिए टैक्स फ्री कर दिया हैं जिससे आप इस कार को खरीदकर अच्छे खासे पैसे बचा सकते हैं।
Hyundai Aura एक 5 सीटर सेडान कार है हुंडई ऑरा का यह मॉडल 1197 सीसी ऑप्शन में उपलब्ध है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्प मिलते हैं। इस महीने में हुंडई की गाड़ियों पर शानदार ऑफर चल रहा है। आइये Hyundai Aura के बारे में डिटेल्स से जानकारी जानते हैं।
1.37 लाख तक बचाएं
दोस्तों अगर बात करें Hyundai Aura के 1.37 लाख तक की बचत के बारे में तो हम आपको बता दें कि कंपनी CSD के माध्यम से बेचने की परमिशन दे दी हैं जिसके बाद कार पर आपको टैक्स नहीं देना पड़ेगा इसीलिए आपको इसके लाखो रुपयों बचाने को मिलेंगे। बता दें कि CSD के मध्यम से कार खरीदने के लिए आर्मी या सेना में होना जरुरी होता है। इससे अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शुरुम पर जाकर सम्पर्क करें । इस कार के वेरिएंट पर मिलने वाले CSD डिस्काउंट नीचे देख सकते हैं।
यहां जाने CSD डिस्काउंट के बारे में
Hyundai Aura CSD डिस्काउंट | ||||
वैरिएंट | शोरूम प्राइस | डिस्काउंट | ||
1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल | ||||
E | Rs. 6,48,600 | Rs. 81,216 | ||
S | Rs. 7,32,700 | Rs. 1,00,513 | ||
SX | Rs. 8,09,200 | Rs. 1,10,663 | ||
SX (O) | Rs. 8,65,700 | Rs. 1,06,548 | ||
1.2-लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक | ||||
SX Plus | Rs. 8,89,400 | Rs. 1,19,161 | ||
1.2-लीटर CNG मैनुअल | ||||
S | Rs. 8,30,700 | Rs. 1,30,643 | ||
SX | Rs. 9,04,700 | Rs. 1,37,248 |
इंटीरियर फीचर्स
Hyundai Aura में आपको बहुत से शनदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे की इसमें आपको इसमें मिल जाता हैं क्रूज कंट्रोल और सेगमेंट का बेस्ट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। कार में ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी के साथ ही रियर AC वेंट्स, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स भी आपको देखने को मिल जाता हैं। फीचर्स के तौर पर आपको इसमें टाइप C फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिल जाता है।
Hyundai Aura का इंजन और माइलेज
इसमें आपको दो इंजन आप्शन देखने को मिलते हैं पहला 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन है जो 80bhp का पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। दूसरा इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 67bhp का पावर और 95.2 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
इस कार के माइलेज की बात करें तो आपको ये कार तकरीबन 20-21 KM प्रति लीटर की माइलेज देगी वहीं मारुति डिजायर की एक्स शोरूम कीमत 6.24 लाख रुपये रखी गई है. इस वाहन की माइलेज 23.26 से 24.12 प्रति लीटर है।
यहाँ भी पढ़ें-
- जल्द ही भारतीय बाजार में भूचाल मचाने आने वाली है Toyota Corolla Cross कार, जानें लॉन्चिंग डेट और कितनी है कीमत
- जल्द ही मार्केट में आने वाली है 2 सेकंड में 100km की स्पीड पकड़ने वाली Bugatti First Hybrid Car, जानें कितनी है कीमत
- 318 km की रेंज के साथ आ चुकी है TATA Electric का करियर खराब करने ये इलेक्ट्रिक SUV, जानें कितनी है कीमत
- महाराजा वाली फीलिंग्स लानी है तो आज ही घर ले आओ Maruti Suzuki Ertiga MPV, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा बेहतरीन माइलेज