Hyundai Inster EV: भारतीय मार्किट में इलेक्ट्रिक गाडियों की डिमांड बढ़ रही है और इसे को देखते हुए कई कम्पनीयो ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को देश में लांच कर ही हैं।बता दें कि हुंडई की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी और यह सब-कॉम्पैक्ट माइक्रो एसयूवी Casper के मोडिफाइड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से ग्लोबल स्तर पर छोटी Electric Car Inster को पेश कर दिया गया है।
डिजाइन की बात करें तो Hyundai Inster EV में ब्लैक बार में पिक्सेल-थीम वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ सर्कुलर एलईडी डीआरएल के साथ एडवांस-रेट्रो स्टाइल मिलता है। आपको बता दें की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai ने भी अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Hyundai Inster EV को लांच कर दिया हैं। चलिए Hyundai Inster EV के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
फ्रंट लुक
Hyundai Inster EV एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार रहने वाली हैं जो की फ्यूचरिस्टिक और यूनिक डिजाइन के साथ आने वाली हैं। इस कार के फ्रंट में अट्रैक्टिव LED DRLs, पिक्सल-ग्राफिक टर्न सिग्नल्स और LED हेडलाइट के साथ आने वाली हैं। डीआरएल के बीच में एक ब्लैक रेकटेंगुलर पीस है जिसमें फ्रंट कैमरा, एडीएएस सेंसर और चार्जिंग पोर्ट है। Inster EV में आपको देखने को मिलने वाली है।
मॉडर्न फीचर्स
Hyundai Inster EV में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के लिए ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, वेटिलेटेड सीटे, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एंबिएंट लाइटिंग, सनरूफ, ADAS सुइट और काफी कुछ शामिल है। वही वायरलेस चार्जिंग, 64 कलर LED एंबिएंट लाइटिंग और वन-टच सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलने वाला हैं।
355 km तक की रेंज
Hyundai Inster EV इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी की बात करें तो Inster में दो बैटरी पैक 42kWh और 49kWh का ऑप्शन मिलेगा। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी जो कि छोटे पैक के लिए 95bhp की पावर और बड़े बैटरी पैक के साथ 113bhp की पावर और 147Nm टॉर्क जनरेट करती है। कार में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिल रही है जिससे इसे सिर्फ 30 मिनट में 10 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है।
इतनी रह सकती हैं कीमत
भारतीय मार्किट में Hyundai Inster EV की कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार को आने वाली 6 महीने में लाया जा सकता हैं। इसकी कीमतें 12 लाख रूपए से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। बता दें Hyundai Inster EV में सेफ्टी के लिए इन्स्टर में ADAS मिलने वाला हैं जो की अपने साथ कई फीचर्स लेकर आयेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- Hyundai Aura जैसे शानदार कार को मिल रहा 1.37 लाख के बंपर डिस्काउंट पर घर ले जाने का बेहतरीन मौका, लेकिन ऐसे खरीदे
- जल्द ही भारतीय बाजार में भूचाल मचाने आने वाली है Toyota Corolla Cross कार, जानें लॉन्चिंग डेट और कितनी है कीमत
- जल्द ही मार्केट में आने वाली है 2 सेकंड में 100km की स्पीड पकड़ने वाली Bugatti First Hybrid Car, जानें कितनी है कीमत
- 318 km की रेंज के साथ आ चुकी है TATA Electric का करियर खराब करने ये इलेक्ट्रिक SUV, जानें कितनी है कीमत