Kawasaki Ninja 500 Bike:- दोस्तों अपने Kawasaki की निंजा बाइक के बारे में ज़रूर सुना होगा जो की मार्केट में काफी पसंद की जाने वाली बाइक है। लेकिन इस बाइक की कीमत अधिक होने के कारण लोग इस बाइक को बहुत कम खरीदते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अब इस बाइक को मात्र ₹30000 में अपने घर ला सकते हैं, अगर आपको हमारी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए क्योंकि हमने अपने इस आर्टिकल में इस बाइक की सभी विशेषताओं और कीमत को लेकर बात की है।
Kawasaki Ninja 500 Bike Specification:-
Kawasaki Ninja 500 Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 451 cc |
Fuel Tank Capacity | 14 litres |
Max Power | 44.7 bhp @ 9000 rpm |
Max Torque | 42.6 Nm @ 6000 rpm |
Mileage | 21 kmpl |
Top Speed | 190 kmph |
Seat Height | 785 mm |
Price (ex-showroom) | ₹5.24 lakhs |
Price (On-road) | ₹5.56 lakhs |
Down Payment | ₹30,650 |
Kawasaki Ninja 500 के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको इस बाइक में मिलने वाली सभी बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता देते हैं। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में हमें काफी एडवांस और यूनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान की है जैसे की 4.3-इंच का TFT डिस्प्ले, डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ZX-10R से प्रेरित टेललाइट, चार राइडिंग मोड, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो कि इस बाइक को चलाने में काफी ज्यादा मदद करते हैं, और सफल को आरामदायक बना देते हैं।

Kawasaki Ninja 500 का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बाद अब बात आती है इस बाइक के दमदार इंजन और माइलेज की कंपनी ने इस बाइक की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ने के लिए इसमें हमें काफी दमदार सा 451cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन प्रदान किया है। यह बेहतरीन इंजन 9000 आरपीएम पर 45 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 42.6 एनएम का टॉर्क को बड़े ही आसानी से जनरेट करता है। इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज भी प्रदान करती है।
कीमत और डाउन पेमेंट
बेहतरीन फीचर्स ओए दमदार इंजन के बाद अब सबसे अहम बात आती है इस बाइक की कीमत की। Kawasaki Ninja 500 बाइक की कीमत की बात करें तो आपको इस बाइक की एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत 5.24 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। लेकिन इतनी कीमत सुनकर आप परेशान मत होइए क्योंकि आप इस बाइक को मात्र 30,650 के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद आपको 10% की ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 18,812 रुपए की मंथली क़िस्त जमा करनी पड़ेगी। इस तरह आप बहुत ही कम कीमत में Kawasaki की Ninja बाइक को खरीद सकते हैं।
यहाँ भी पढ़ें-
- अरे भाई ! ऐसा क्या है इस Honda CB750 Hornet Bike में जिस बजह से इसकी कीमत को रखा 8 लाख
- Electric Scooter Under 50000 आ गए अब तक के सबसे बेहतरीन स्कूटर जो मिलेंगे बस इतनी कीमत में
- Best Car Under 6 Lakh जाने ऐसी करो के बारे में जो दे रही है इतनी कीमत में दमदार इंजन के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस
- अगर घर वाले नहीं दे रहे है बाइक, तो 9 हजार रुपये दो और Honda Dio BS6 Standard Scooter को खरीदो