बहुत जल्द मार्किट में आने वाली है 720 Km की रेंज देने वाली Kia EV5 कार जिसके फीचर्स और कीमत को लेकर हो रही है बड़ी चर्चा

Mohd Anas
5 Min Read
Kia EV5 Car
Rate this post

Kia EV5 Car:- आज की इस बढती महंगाई को देखकर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इससे वह पेट्रोल के खर्चे से काफी हद तक बच जाते हैं। इसी के साथ आज के समय में चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन हमें पेट्रोल वाहन से कई गुना अधिक दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान करते हैं। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक वाहन आपको काफी कम कीमत में भी देखने को मिल जाते है। दोस्तों आपने आज के समय में Kia कि कई सारी गाड़ियों का नाम सुना होगा जो कि अपनी परफॉर्मेंस के चलते मार्केट में काफी मशहूर है।

इसी के चलते Kia कंपनी बहुत जल्द मार्केट में एक ऐसी कार लेकर आ रही है जिसमें आपको काफी दमदार बैटरी के साथ बेहतरीन रेंज और कई एडवांस और यूनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। अगर आप आज के समय में कोई कार को खरीदना चाहते हैं तो मेरी राय से आपको इस कार के आने का इंतजार करना चाहिए क्योंकि इतनी कम कीमत में आपको इतना दमदार परफॉर्मेंस कोई भी कार नहीं देगी। चलिए हम आपको इस कार के बारे में सभी जानकारी दे देते हैं।

Kia EV5 Car Specification:-

Kia EV5 CarSpecification
Battery64 kWh, 88 kWh
Range720 km
Max Power160 kW
Max Torque310 N⋅m
Kerb Weight1,870 kg
Standard Warranty5 years
Seat Height1715mm
Top Speed185 km/h
Price30-45 lakh
Launch DateJune 2025

Kia EV5 Car के फीचर्स

सबसे पहले हम आपको इस कार में मिलने वाले सभी बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता देते हैं। कंपनी अपनी इस कार की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढाने के लिए इसमें हमें काफी एडवांस और यूनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दे रही हैं जैसे की 12.3-इंच का दो डिस्प्ले सिस्टम, 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, किआ कनेक्ट OTA अपडेट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, रिक्लाइनिंग सीटें, 5-स्टार ANCAP सुरक्षा, बॉक्सी सिल्हूट, एंगुलर अलॉय व्हील, अग्रेसिव “टाइगर नोज” फ्रंट फेसिया जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलने वाले हैं।

Kia EV5 Car के फीचर्स
Kia EV5 Car के फीचर्स

Kia EV5 Car की बैटरी और रेंज

Kia कंपनी की तरफ से आने वाली इस कार की बैटरी और रेंज की बात की जाये तो बताया जा रहा है की कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार सी बैटरी प्रदान कर रही है। किआ की तरफ से आने वाली इस कार में आपको 64 kWh और 88 kWh का बैटरी पैक देखने को मिल जायेगा। इस कार में 64 kWh बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज लगभग 530 किलोमीटर और 88 kWh बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 720 किलोमीटर तक देखने को मिल सकती हैं।

Kia EV5 Car की कीमत और लॉन्च डेट

अब बात आती है इस कार की कीमत और लॉन्च डेट की दमदार परफॉर्मेंस देने वाली इस कार की कीमत की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस कार की कीमत 30 लाख रुपये से 45 लाख रुपये के बीच में बताया गया हैं, और वही इस कार की लॉन्च डेट की बता की जाए तो इस कार को जून 2025 में कभी भी लॉन्च किया जा सकता हैं।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
Hello! My name is Mohammad Anas. I have 1 year experience in the area of ​​Bareilly district. I am now serving on this website. I write articles related to automobiles.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *