Land Rover Defender OCTA: भारतीय ऑटोमैटिक में लग्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर ने डिफेंडर ऑक्टा को पेश किया है। लैंड रोवर ने अपनी नई डिफेंडर ऑक्टा को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो काफी ज्यादा शानदार गाड़ी है। बताया जा रहा है कि दुनिआ की पावरफुल और वर्ल्ड क्लास एसयूवी बनाने वाली कंपनी में से एक लैंड रोवर ने अपने मशहूर एसयूवी डिफेंडर फैमिली में एक नए वेरिएंट Defender Octa को शामिल कर दिया है।
आपको बता दें कि ये कार 4 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ती है और यह एक ऑफरोड कार है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.65 करोड़ रुपये रखी गई है। इस Defender Octa की सबसे ख़ास बात ये है कि 1 मीटर गहरा पानी में भी आसानी से चलाया जा सकता है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। आइये Land Rover Defender OCTA के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Land Rover Defender OCTA Features
Land Rover Defender OCTA में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं इसमें आपको एक नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इसके सी पीलर पर डॉयमंड ऑक्टा का बैज दिया गया है. वहीं इसकी सीट 3D निट से तैयार की गई है जो काफी यूनिक लगता है।Defender Octa Interior की अंदर मिलेगा शानदार इंटीरिय स्पोर्टी परफॉरमेंस सीट्स 3D- knit टेक्सचर के साथ, हेडरेस्ट में कार्बन फाइबर ट्रिम और सेंटर कंसोल में भी कार्बन फाइबर ट्रिम, 11.4-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, जैसे अनेको फीचर्स दिये गए हैं।
Land Rover Defender OCTA Design
Land Rover Defender OCTA की ये कार आधुनिक लुक में पेश किया गया है। इसका व्हीलबेस काफी बेहतर है। कंपनी के मुताबिक Octa 1 मीटर तक के गहरे पानी में भी आसानी से चल सकती है। आपको इसमें बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए नई Land Rover Defender Octa में 20 इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस कार में 20 इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो पहाड़ों पर भी आसानी से चढ़ सकते हैं।
Land Rover Defender OCTA Engine and Mileage
Land Rover Defender OCTA 110 में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन और हाइब्रिड सिस्टम होगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और 630bhp पावर और 800Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह कार आपको 0 से 100 किमी/घंटा कि रफ़्तार सिर्फ चार सेंसन्ड्स में पकड़ सकती है और बता दें कि इसमें आपको टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। इसकी माइलेज 6.8 से 40 किमी प्रति लीटर की मिलती है।
Land Rover Defender OCTA Price
Land Rover Defender OCTA कि कीमत भारतीय मार्केट में 2.65 करोड़ रुपये है। वहीँ इसके टॉप मॉडल कि ऑक्टा एडिशन वन की 2.85 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है। Land Rover Defender कार की बुकिंग 31 जुलाई 2024 से शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें।
यहाँ भी पढ़ें-
- सोचिए मत सिर्फ 1 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके अपने घर ले जाओ New Maruti Suzuki Swift कार, जाने फीचर्स
- Creta को राहत पहुचाने बहुत जल्द आ रही है New Maruti XL7 कार, मिलेगा धाकड़ 28KM प्रति लीटर का माइलेज
- Honda Elevate पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, इसके साथ ही मिलेगा स्विट्जरलैंड की यात्रा करने का मौका, जाने कीमत
- शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ 452 KM तक का रेंज प्रदान करने आ गई Porsche Taycan Car, जाने क्या है कीमत