Mahindra 5 Door Thar: महिंद्रा अपनी अपकमिंग ऑफ़रोड SUV 5-डोर थर को बहुत ही जल्द यानि की 15अगस्त को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। ट्रक जैसी पॉवर और धाकड़ लुक के साथ Mahindra की 5 Door Thar बताया जा रहा की मार्केट में सबसे अधिक पॉपुलर ऑफ रोडर SUV में से एक बताई जा रही। आज हम आपको महिंद्रा की तरफ से आने वाली Mahindra 5 Door Thar के बारे में बताने वाले हैं। यदि आप भी थार के पांच डोर वेरिएंट का इंतजार कर रहे थे, तो शायद अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है।
Mahindra 5 Door Thar की कीमत 16.00 लाख से Rs. 20.00 लाख के बीच हो सकती है। आपको बता दें कि महिंद्रा 5 डोर थार में वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो इस कार को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हैं। इस कार की पापुलैरिटी को देखते हुए महिंद्रा ने इसके फाइव डोर संस्करण को तैयार किया जा रहा है। आइये इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Mahindra 5 Door Thar फीचर्स
Mahindra 5 Door Thar में आपको बहुत से फीचर्स मिलते हैं फीचर्स के तौर पर लंबे पिलर्स के साथ बोक्सीशेप, गोल आकार की हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, मस्कुलर बंपर सेक्शन, रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स को कैरी किया जाएगा। अगर हम इसके एनी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और हिल स्टार्ट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, EAC समेत कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Mahindra 5 Door Thar इंजन
इसमें आपको मल्टीपल इंजन आप्शन मिलेंगे। जिसमे आपको 1.5-लीटर डीजल ऑप्शन भी शामिल है और महिंद्रा 5-डोर थार में मिलने वाले दूसरे इंजन ऑप्शन की बात कि जाये तो इसमें आपको एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 203bhp का पावर जनरेट करेगा। इसका दूसरा आप्शन 2.2-लीटर डीजल इंजन का होगा जो कार को 175bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं एक अन्य आप्शन1.5 लीटर डीजल इंजन मिलने वाला है जो 117bhp का पॉवर जनरेट करेगा। बता दें कि इसमें आपको1.5 लीटर डीजल इंजन को छोड़कर ये बाकि 2 पॉवरट्रेन इसके 3-डोर मॉडल में पहले से मिल रहे हैं।
Mahindra 5 Door Thar कीमत और लांच डेट
अगर हम Mahindra 5 Door Thar की कीमत कि बात करें तो इसकी कीमत भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 16.00 लाख से Rs. 20.00 लाख के बीच हो सकती है। आपको बता दे की भारतीय बाजार में महिंद्रा अपने 5 डोर वेरिएंट को 15 अगस्त 2024 को लांच कर सकती है।
यहाँ भी पढ़ें-
- सबका बदला लेने आ गई नयी Gloster, बड़ा साइज़ और दमदार लक्जरी फीचर्स से है लैस, जाने क्या है इसकी कीमत
- गरीबो की शान बनेगी Tata Nano EV कार, 5 लाख रुपये से भी कम कीमत में होगी लांच, यहाँ देखें सब कुछ
- जवान युवाओ की पसंदीदा कार Maruti Invicto, तगड़े फीचर्स से भरी पड़ी जाने कीमत और इंजन माइलेज
- Nano Electric प्रेमियों के लिए सज धज के आ रही है Chery Small Electric कार, मिलेगी 400 km रेंज जाने कीमत