MG Gloster Facelift: अगर आप एक शानदार कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आप एक शानदार कार के बारे में जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह आये हैं। चाइनीज कार बनाने वाली कंपनी MG ने ऑटोमोबाइल मार्केट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हम आपको MG Gloster Facelift कार के बारे में बताने वाले हैं जो एकदम परफेक्ट है। इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जो इस कार को और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं।
कंपनी ने किफायती कीमतों में बड़ी गाड़ियों की पेशकश कर कॉम्पिटिशन को बहुत बढ़ा दिया है जिससे ग्राहकों का भी इसे बहुत प्यार मिल रहा है। MG Gloster Facelift कार में आपको मजेदार फीचर्स के साथ साथ दमदार इंजन माइलेज और लुक देखने को मिल जाते हैं। आइये MG Gloster Facelift कार के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
लुक में बड़े बदलाव
MG Gloster Facelift ने फ्रंट लुक को अपडेट कर इसे और भी ज्यादा क्रोम देने की कोशिश की गयी है। इस SUV में आपको LED लीग सिस्टम में ही बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें चौड़े ग्रिल के साथ एलईडी डीआरएल्स मौज़ूद हैं। इसके अलावा स्कूप्ड-आउट बोनट देखने को मिलता है। आपको इसमें टाइम रनिंग लैंप के साथ न्यू डिजाइन किए गए स्प्लिट-LED हेडलैंप और न्यू अलॉय व्हील और टेल-लैंप मिलने वाले है।
इंटीरियर फीचर्स भी मस्त हैं।
आपको बता दें कि MG Gloster Facelift के इंटीरियर की डिटेल्स सामने आ गई है। आपको इस कार में एक 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है जो की मनोरंजन के फीचर्स के साथ आने वाला है। यहाँ एक और डिजिटल TFT यूनिट भी मिलने वाली है। इसके आलावा इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, 360° Camera, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
MG Gloster Facelift का इंजन और माइलेज
इस एसयूवी में आपको एक बहुत पॉवर’फुल इंजन मिलने वाला है। इस कार में 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन हो सकता है और अगर बात करें इस इंजन की पावर के बारे में तो ये 161 PS की पावर के साथ ही 373.5 NM की Torque उत्पन्न कर सकता है। बता दें इस एसयूवी में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिल सकता है। इस MG Gloster Facelift 2024 मॉडल का माइलेज 12.04 to 13.92 kmpl का रहने वाला है।
इतनी रहने वाली है कीमत
MG Gloster Facelift को भारत में सडको पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मार्केट में इसकी कीमतों को लेकर अनुमान है की यह 40 लाख रूपए एक्स शोरूम तक रह सकती है। लांच के बाद इसका मुकाबला Toyota Fortuner से रहने वाला है।
यहाँ भी पढ़ें-
- गरीबो की शान बनेगी Tata Nano EV कार, 5 लाख रुपये से भी कम कीमत में होगी लांच, यहाँ देखें सब कुछ
- जवान युवाओ की पसंदीदा कार Maruti Invicto, तगड़े फीचर्स से भरी पड़ी जाने कीमत और इंजन माइलेज
- Nano Electric प्रेमियों के लिए सज धज के आ रही है Chery Small Electric कार, मिलेगी 400 km रेंज जाने कीमत
- Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में देगी 323 किलोमीटर तक की शानदार रेंज, जानिए कीमत