दोस्तों आपने आज के समय महिंद्रा की गाड़ियों के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो कि आपने धांसू लुक और दमदार इंजन के चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है लेकिन महिंद्रा कंपनी की कारों की कीमत का अधिक होने के कारण कई ज्यादा लोग इन्हें नहीं खरीद पाते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए ऑफर पर Mahindra BE 6 Car को लेकर आ गए हैं जिसको आप सिर्फ 1,99,000 रुपए में अपने घर ला सकते हैं।
यह एक ऐसी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार है जो कि आपको एक बार के सिंगल चार्ज में 683 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करेगी, साथ ही कंपनी ने इस कार में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान किये हैं तो अगर आप ही महिंद्रा कंपनी की इस कार को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Mahindra BE 6 Car Specification:-
Mahindra BE 6 Car | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 79 kWh |
Charging Time | 1 – 2 hrs |
Max Power | 228 – 282 bhp |
Max Torque | 380 Nm |
Seat Height | 1627 mm |
Range | 557 – 683 km |
Top Speed | 202 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹18.90 Lakh |
Price (On-Road) | ₹27.65 Lakh |
Down Payment | ₹1,99,000 |
Mahindra BE 6 Car के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है Mahindra BE 6 Car में मिलने वाले फीचर्स की, कंपनी ने कार में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की वायरलेस चार्जर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रियर कैमरा और पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, वॉइस कमांड, क्रूज कंट्रोल, एडवांस इंटरनेट फीचर, एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को काफी आरामदायक बना देते हैं।

Mahindra BE 6 Car की बैटरी और रेंज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Mahindra BE 6 Car की बैटरी और रेंज के बारे में बता देते हैं, महिंद्रा कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें दमदार सी 79 kWh की बैटरी प्रदान की है जो की 140 kW डीसी चार्जर के साथ आती है यह बैटरी इस फास्ट चार्जर के साथ 20 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह कार 557 से 683 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है।
कीमत और डाउन पेमेंट
हमने आपको Mahindra BE 6 Car के यूनिक फीचर्स और पावरफुल बैटरी रेंज के बारे में काफी विस्तार से बता दिया है अब बात आती है इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और फाइनेंस प्लान की, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती कीमत आपको 18.90 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 1,99,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद में आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 45186 रूपए की मंथली ईएमआई किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- मार्केट में फिर एक बार वबाल मचाने के लिए आ रही है 155 CC का इंजन, 56.87 kmpl का माइलेज देने वाली Yamaha MT 15 Version 2.0 Bike
- मार्केट में बहुत जल्द गरीबों के लिए आने वाली है 98.98 CC का इंजन, 65 kmpl का माइलेज देने वाली Honda Shine 100 DX Bike
- खास गरीबों के लिए लॉन्च कर दिया 1.92 Kwh की बैटरी, 60 Kmpl की रेंज देने वाला Zelio Eeva Electric Scooter
- कम वजट वाले के लिए खुशखबरी अब मात्र ₹36,000 में ले जाये 598 CC का इंजन देने वाले Piaggio Ape Auto DX Auto को