Global Pickup: दोस्तों यदि आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और सबसे बेस्ट कार यानि की शानदार फीचर्स और माइलेज वाली कार की तलाश में हैं तो अब आपकी तालश खत्म होती है क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको देश की नंबर 1 फीचर्स देने वाली गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। देश में प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा कंपनी विश्व मार्किट में अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए स्कॉर्पियो के पिक-अप वर्जन Global Pickup को पेश किया है।
इसमें बहुत से फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे की यह प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 5G कनेक्टिविटी, एक सिंगल-पेन सनरूफ और सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग जैसे अनेको फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही आपको इसमें दमदार इंजन माइलेज भी इस कार में देखने को मिलने वाला है। आइये Global Pickup के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Mahindra Global Pickup Features
Mahindra Global Pickup में आपको बहुत ही शानदार एडवांस और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। इसमें आपको गजबी के फीचर्स इलने वाले हैं जो इसे और भी आकर्षित बनाते हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS), 5जी बेस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स और सनरूफ, सेमी ऑटोमेटिक पार्किंग, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, और सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग जैसे फीचर्स और इसके अलावा नेक्स्ट जनरेशन पिकअप में 5जी कनेक्टिविटी, सिंगल पेन सनरूफ, लेवल 3 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे लेटेस्ट फीचर्स को दिया गया है।
Mahindra Global Pickup Power and Performance
बता दें कि Mahindra Global Pickup ऑल-एल्युमीनियम mHawk डीजल इंजन से लैस होगा जो 6 -स्पीड मैनुअल या आइसिन से लिया गया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ होगा। बता दे कि अभी यह कॉन्सेप्ट मॉडल है तो इसमें लगातार बदलाव होने की उम्मीद है। महिंद्रा ग्लोबल पिक अप फोर व्हील ड्राइव (4WD) और शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई कैपिसिटी के साथ आएगा। आपकी अधिक जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इसमें चार ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें नॉर्मल, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड और सैंड शामिल हैं।
Mahindra Global Pickup Launch date
अगर हम Mahindra Global Pickup के लांच डेट की बात करें तो आपको बता दें की मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है की इस गाड़ी को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के मुख्य बाजारों को देखते हुए, प्रोडक्शन वर्जन को डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसे कुछ एशियाई देशों के लिए इसे पिकअप को कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतार सकती है।
Mahindra Global Pickup Price
Mahindra Global Pickup के कीमत की बात करें तो भारतीय मार्किट में इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नही किया गया है। लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स के अनुशार बातया जा रहा है महिंद्रा ग्लोबल पिक अप की क़ीमत Rs. 16.00 – 22.00 लाख की सीमा में होने की उम्मीद है।
यहाँ भी पढ़ें-
- Baleno ने कर दिया खेला, हजारो यूनिट की सेल के साथ आई नंबर 1 प्रीमियम हैचबैक, जाने फीचर्स और कीमत
- मात्र 17,561 रुपये की EMI पर ले जाएँ अपने घर Toyota Glanza कार, जाने क्या हैं फीचर्स और इसकी रियल कीमत
- बचाना चाहते हो तो बचा लो, अभी Brezza पर मिल जाएगा इतने हजार का डिस्काउंट, यहाँ देखें सारी डिटेल्स
- अब 3,08,000 रुपये डाउन पेमेंट करके घर ले जायें BYD Seagull इलेक्ट्रिक कार, जाने फीचर्स और EMI प्लान