Mahindra Thar Roxx AX7 Car:- दोस्तों आपने आज के समय महिंद्रा थराॅक्स के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो की अपने भौकाली लोग और बेहतरीन फीचर्स चलते मार्केट में काफी ज्यादा फेमस है। तो अगर आप भी महिंद्रा की इस बेहतरीन थार रॉक्स को खरीदना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकता है।
इस लेख में हम आपको Mahindra Thar Roxx AX7 Car के पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ इसमें मिलने वाले लग्जरी फीचर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे तो अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए।
Mahindra Thar Roxx AX7 Car Specification:-
Mahindra Thar Roxx AX7 Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 2184 cc |
Fuel Tank Capacity | 57 liters |
Max Power | 150 bhp @ 3750 rpm |
Max Torque | 330 Nm @ 1500 rpm |
Seat Height | 1923 mm |
Mileage | 15.2 kmpl |
Top Speed | 155 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹23.16 Lakh |
Thar Roxx AX7 के फीचर्स
सबसे पहले हम इस कार में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता देते है कंपनी ने इस कार में हमें काफी बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये है जैसे की पावर विंडो, एसी, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, 17-इंच अलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप, रियर डिफॉगर जैसे कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखें को मिल जायेंगे जो इसके सफ़र को काफी आरामदायक बना देते हैं।

Thar Roxx AX7 का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद हम आपको इस बेहतरीन कार के पावरफुल इंजन और माइलेज के बारे में बता देते है। इस कार में आपको 2184 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन देखने को मिल जाएगा। यह दमदार इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 330 Nm के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस कार में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह कार हमें 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Thar Roxx AX7 की कीमत
बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बेहतरीन थराॅक्स कार की कीमत के बारे में बता देते हैं कंपनी ने इस कार की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाते हुए इस कार की कीमत को भी काफी बेहतरीन रखा है। Mahindra Thar Roxx AX7 कार की एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत आपको 23.16 लाख रूपए देखने को मिल जाएगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- सिर्फ ₹10000 लाइये और Honda Livo Bike ले जाइये जिसमें मिलेगा 109.51 का इंजन, 60 kmpl का बेहतरीन माइलेज
- सिर्फ 14 हजार में 124.6cc का इंजन, 95kmph की स्पीड और 52.8 kmpl का माइलेज दे रहा है Hero Xoom 125 Scooter
- खास कम बजट वाले लोगों के लिए लॉन्च हुआ 100Km की रेंज, 80Kmph की स्पीड से चलने वाला Hero AE-3 Electric Scooter
- Kia कंपनी ने अपनी Sonet Car की कीमत पर दी भारी छूट अब सिर्फ 1 लाख में ला सकते हैं 1493CC का पावरफुल इंजन देने वाली इस कार को