दोस्तों आपने आज के समय में मारुति कंपनी की ईको कार के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो कि अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के चलते लोगों में काफी ज्यादा खरीदी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि आप आप इस कार को सिर्फ 64,000 रूपए देकर अपने घर ला सकते है।
इसके अलावा आपको इस कार में काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे, जो कि इस कार को और भी ज्यादा बेहतर बना देते हैं, तो अगर आप भी मारुति कंपनी की इस बेहतरीन गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Maruti Eeco Car Specification:-
Maruti Eeco Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1197 cc |
Fuel Tank Capacity | 12 liters |
Max Power | 71 – 80 bhp |
Max Torque | 95 – 104.5 Nm |
Seat Height | 1825 mm |
Mileage | 19.71 kmpl |
Top Speed | 140-146 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹5.69 Lakh |
Price (On-Road) | ₹6.95 Lakh |
Down Payment | ₹64,000 |
Maruti Eeco Car के बेहतरीन फीचर्स
सबसे पहले बात आती है इस कार में मिलने वाले फीचर्स की, कंपनी ने इस गाड़ी में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये है जैसे की रियर रीडिंग लैंप, रियर पार्किंग सेंसर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, स्लाइडिंग ड्राइवर सीट, 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो और एम्बुलेंस वैरिएंट, एयर कंडीशनिंग, स्लाइडिंग दरवाजे, पर्याप्त लेगरूम, EBD के साथ ABS, ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक जैसे और भी कई बेहतरीन फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जायेंगे जो की इसके सफर को काफी आरामदायक बना देते हैं।

Maruti Eeco Car का दमदार इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Maruti Eeco Car के दमदार इंजन की, मारुती कंपनी ने इस कार में हमें काफी पॉवरफुल से 1197 cc, K12N पेट्रोल और CNG इंजन प्रदान किये है इसमें पेट्रोल इंजन 80 bhp की पॉवर और 104.5 Nm के टॉर्क को पैदा करता है, जबकि CNG इंजन 71 bhp की पॉवर और 95 Nm के टॉर्क को पैदा करता है वही इस कार के माइलेज की बात करी जाये तो यह कार 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Maruti Eeco Car की कीमत और फाइनेंस प्लान
यूनीक फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Maruti Eeco Car की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं, इस कार की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 5.69 लाख रुपए है। इसके अलावा अगर आपके पास इतने रुपए नहीं है तो आप इस कार को 64,000 रुपए में भी अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद में आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 14615 रूपए की मंथली ईएमआई किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- 15 अगस्त का सबसे धासू ऑफर मात्र ₹1,63,000 में लाये 2198 CC का इंजन, यूनिक फीचर्स प्रदान करने वाली Mahindra Scorpio N Car
- गरीबों के लिए खास मौका अब मात्र ₹5,019 में लाये 123.94 CC का इंजन, 55 kmpl का माइलेज देने वाली Honda Shine Bike
- हाथ से न जाने दे यह ऑफर मात्र ₹1,75,000 में लाये 1956 CC का इंजन, 16.8 kmpl का माइलेज देने वाली Tata Harrier Car
- जवान युवाओं के लिए खुशखबरी आप सिर्फ ₹1,33,000 देखकर लाये 2184 CC का इंजन देने वाली Mahindra Thar Car