दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई ऐसे वाहन को खरीदना चाहते है जिसके जरिये आप पैसे कमा सके, लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है के कौन से वाहन को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर हो तो Maruti Suzuki Super Carry pickup आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकता है।
इसके अलावा आपको इस pickup में काफी दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ धासू लुक देखने को मिल जायेगा, तो अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकरी के बारे में विस्तार से बता देते है।
Maruti Suzuki Super Carry pickup Specification:-
Maruti Suzuki Super Carry pickup | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1197 cc |
Fuel Tank Capacity | 11 liters |
Max Power | 79 Hp |
Max Torque | 104 Nm @ 2900 rpm |
Seat Height | 1562 mm |
Mileage | 18 kmpl |
Top Speed | 80 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹5.49 Lakh |
Price (On-Road) | ₹6.64 Lakh |
Down Payment | ₹66,000 |
Maruti Suzuki Super Carry के फीचर्स
Maruti Suzuki Super Carry pickup में मिलने वाले फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इस पिकअप में हमें कहीं बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की चौड़ी विंडशील्ड, मजबूत बंपर, और आरामदायक सीट, 2110 मिमी का व्हीलबेस, 1600 किलोग्राम का जीवीडब्ल्यू, 625 किलोग्राम की पेलोड क्षमता जैसे और सारे फीचर्स आपको इस पिकअप में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसे चलाने में काफी सहायता प्रदान करते हैं और सफर को आसान बना देते हैं।

Maruti Suzuki Super Carry का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद आप बात आती है Maruti Suzuki Super Carry pickup के इंजन और माइलेज की, कंपनी ने इस पिकअप की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें पावरफुल सा 1197 cc का इंजन प्रदान किया है जो 79 Hp की पॉवर को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस पिकअप के माइलेज की बात करी जाए तो यह पिकअप 18 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Maruti Suzuki Super Carry pickup की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते है। इस पिकअप की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 5.49 लाख रुपए है। इसके अलावा अगर आप इस पिकअप को डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 66000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 10.5 % ब्याज दर से 60 महीने तक हर महीने 12853 रुपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब नहीं ली तो कभी नहीं ले पाओगे क्योंकि अब मात्र ₹1,99,000 में ला सकते है 683 km की रेंज देने वाली Mahindra BE 6 Car को
- मार्केट में फिर एक बार वबाल मचाने के लिए आ रही है 155 CC का इंजन, 56.87 kmpl का माइलेज देने वाली Yamaha MT 15 Version 2.0 Bike
- मार्केट में बहुत जल्द गरीबों के लिए आने वाली है 98.98 CC का इंजन, 65 kmpl का माइलेज देने वाली Honda Shine 100 DX Bike
- खास गरीबों के लिए लॉन्च कर दिया 1.92 Kwh की बैटरी, 60 Kmpl की रेंज देने वाला Zelio Eeva Electric Scooter