Maserati Grecale: लग्जरी कार निर्माता मासेराटी ने भारत में अपनी नई कार मासेराटी ग्रेकाल कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसे ग्राहकों के द्वारा बहुत ही पंसद किया जा रहा है। अगर आप अब तक की सबसे बेहतरीन कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की यह कार आपके लिए एक बेहतरीन आप्शन साबित होगी। इस एसयूवी को तीन वर्जन में लाया गया है। जिसमें जीटी, मोडेना और ट्रोफिओ शामिल हैं जल्द ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी कंपनी की ओर से पेश किया जा सकता है।
यह कार अपने पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार डिज़ाइन के साथ ऑटोमोबाइल की दुनिया में धूम मचा रही है। Grecale सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है, जो इसे सुपरकार्स की श्रेणी में ला खड़ा करती है। इसके दमदार परफोर्मेंस और आकर्षित डिज़ाइन की बजह से इस कार को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आइये Maserati Grecale के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Maserati Grecale डिज़ाइन और इंटीरियर
अगर हम Maserati Grecale के इंटीरियर और डिज़ाइन की बात करें तो इसका इंटीरियर ब्बेह्द लग्जरी प्रीमियम है। इसमें 10-वे पावर्ड फ्रंट सीट्स दी गई हैं जो इसकी मेमोरी फंक्शन के साथ आती हैं। इसके अलावा केबिन में 12 इंच का डुअल स्क्रीन सेटअप है। एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है, जबकि दूसरी स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करती है।
फीचर्स के तौर पर हेड-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अलग से 8.8 इंच स्क्रीन, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कार्बन फाइबर, एल्यूमिनियम इंसर्ट्स, 1200 वॉट के 21 स्पीकर के साथ थ्री डी साउंड सिस्टम, Level-1 ADAS, 580 लीटर बूट स्पेस, एयर सस्पेंशन, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे अनेको फीचर्स दिए गए हैं।
Maserati Grecale इंजन और परफॉर्मेंस
अगर हम Maserati Grecale के इंजन और परफोर्मेंस की बात करें तो Maserati Grecale में आपको 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 300hp की पावर जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 5.6 सेकंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है। यह माइलेज इस कार के लिए बेहतर है।
Maserati Grecale कीमत
अगर हम Maserati Grecale की कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 1.31 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो Trofeo वेरिएंट के लिए 2.05 करोड़ रुपये तक जाती है। यह SUV पोर्शे मैकन से टक्कर लेती है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.53 करोड़ रुपये है। इससे अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें।
यहाँ भी पढ़ें-
- Mercedes-Benz EQS Maybach कार की भारतीय मार्केट में होने वाली है शानदार एंट्री, फीचर्स देखकर हो जायेंगे हैरान
- MG Windsor EV में मिलेगा खुले आसमान का मजा! कई देशों में दिखा रही अपना जलवा, जाने शानदार फीचर्स और कीमत
- अरे भाई! Force Motors Gurkha को सिर्फ Rs.1.99 Lakh का डाउन पेमेंट करके अपने घर ले जाएँ, जाने EMI प्लान
- छोटे पैकज में बड़ा धमाका BMW M5 Touring एक लक्जरी परफॉर्मेंस कार का Excellent मिश्रण, जाने क्या होगी कीमत